हर घर तिरंगा अभियान“ एवं “आजादी के रंग, खाकी के संग“ अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 13.08.2024 को सीधी पुलिस द्वारा शहर में निकाली गई तिरंगा यात्रा
*राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस को पुरे हर्षोल्लास के साथ मनाने तथा अपने घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों, पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से सीधी पुलिस द्वारा निकाली गयी ‘‘तिरंगा बाईक रैली’’*
सामुदायिक पुलसिंग के तहत सीधी पुलिस का विशेष अभियान “आपका थाना आपके गांव“ का जिले भर में किया गया आयोजन, अभियान में उपस्थित जनता की समस्याये सुन वही पर किया गया निराकरण
।। लगातार जारी है सीधी पुलिस का नशा विरोधी अभियान, अभियान के तहत लगभग 76 हजार रू. कीमती 07.600 कि.ग्रा. अवैध मादक प्रदार्थ गांजे के हरे पेड़ जप्त करते हुये एक आरोपी को गिरफ्तार कर जमोड़ी पुलिस ने प्रकरण किया पंजीबद्ध।
पुलिस अधीक्षक के नशा विरोधी आभियान के तहत लगातार जारी सीधी पुलिस की कार्यवाही, कार्यवाही करते हुऐ चौकी मड़वास पुलिस ने जप्त किया लगभग 3.23 लाख रूपये कीमती 9.555 किलोग्राम गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त 2 नग मोटर सायकल
।। अवैध नशे के विरूद्ध अभियान स्तर पर जारी है सीधी पुलिस की कार्यवाही, कार्यवाही करते हुये सीधी पुलिस ने 1 लाख 22 हजार रूपये कीमती 720 सीसी नशीली कफ सिरफ 05 नग एंड्रॉइड मोबाईल कीमती 01 लाख एवं परिवहन मे प्रयुक्त वाहन बोलेरो कीमती 5 लाख कुल कीमती 07 लाख 22 हजार रूपयो के जप्त करते हुये 5 आरोपियों को किये गिरफ्तार।।
*जिला सीधी माह जुलाई 2024 में सीएम हेल्प लाइन 181 की शिकायतों के निराकरण में लगातार प्रदेश में उच्चतम पायदान पर*
सामुदायिक पुलसिंग के तहत सीधी पुलिस का विशेष अभियान “आपका थाना आपके गांव“ का थाना बहरी अंतर्गत कुशियारी गॉव में किया गया आयोजन, अभियान में उपस्थित लोगो की समस्याये सुन वही पर किया गया निराकरण।।*