।। सीएम हेल्प लाइन शिकायतो के निराकरण में प्रदेश स्तर पर जारी रैंकिंग में पुनः उच्चतम स्थान पर सीधी पुलिस।।
।। आज कांबिंग गस्त के दौरान पुनः लंबे समय से फरार चल रहे 50 आरोपियों को सीधी पुलिस ने किया गिरफ्तार साथ ही 28 गुण्डा बदमाश व 23 निगरानी बदमाशों को चेक कर दी गई हिदायत।।
।। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 23.08.2024 ।। पुलिस कप्तान ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में आहूत की मासिक अपराध गोष्ठी, विगत माह के कार्यवाहियों की समीक्षा कर आगे के लिये बनाई कार्ययोजना। सीधी । आज दिनांक 23/08/2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभागार में जिले की कानून व्यवस्था की स्थिति जानने विगत माह की कार्यवाहियों का जायजा लेने के लिये पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा द्वारा मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी श्री अरविन्द श्रीवास्तव, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) श्रीमती गायत्री तिवारी, एसडीओपी चुरहट एवं प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक (अजाक) आशुतोष द्विवेदी एवं समस्त थाना एवं चौकी के प्रभारी तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का स्टाफ मौजूद रहा। बैठक के प्रारंभ में पुलिस अधीक्षक द्वारा माह में आने वाले त्योहारों के मद्देनज़र तैयार रहने एवं शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार को संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया तत्पश्च्यात अपराधों का तुलनात्मक थानावार अवलोकन किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये जाकर पूर्व के लंबित अपराधों का तथा वर्तमान में पंजीबद्ध हो रहे अपराधों का त्वरित निराकरण कर अपराध निकाल हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही निम्न बिंदुओं पर विशेष कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। मानसून का आगमन हो चुका क्षेत्र में जमीन संबंधी विवाद के कारण जल भराव की स्थिति उत्पन्न होने की शिकायते आ रही है। अगर इस प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित राजस्व अधिकारी से समन्वय स्थापित कर शिकायतो का निराकरण करें। अगर क्षेत्र में कोई शांति व्यवस्था में विघ्न पैदा करता है तो उसके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें। महिला संबंधी शिकायत एवं अपराधों में प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करें। सीएम हेल्पलाइन में अभी तक हम उत्कृष्टतम स्थान पर रहे है इसलिये सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुये उनका संतुष्टि पूर्वक निराकरण करे। महिला एवं बच्चों के विरुद्ध घटित अपराधों को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों पर कठोर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। क्षेत्र में चोरी एवं गृहभेदन की शिकायते नही आनी चाहिये इसके लिये सतत क्षेत्र का भ्रमण करते रहे एवं पूर्व से पंजीबंद्ध चोरी के अपराधों में जेल से रिहा चोरी के आरोपियों की पता तलाश कर चोरी की गई संपत्ति का शत प्रतिशत वापस करवाने का प्रयास करें। जिले के किसी भी थाना क्षेत्र में किसी प्रकार के अवैध मादक पदार्थ का भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय न हो इसका विशेष ध्यान रखे, साथ ही अधिकतम अपराधों का निराकरण कर जल्द से जल्द पीड़ित को न्याय दिलाये, आमजन द्वारा की गई शिकायत की जल्द से जल्द जांच कर उचित वैधानिक कार्यवाही कर शिकायतकर्ता को न्याय दिलवाये। गंभीर एवं चिन्हित मामलों में त्वरित एवं प्रभावी विवेचना करें। गंभीर एवं चिन्हित मामलों में थाना प्रभारी स्वयं रूचि लेकर त्वरित एवं प्रभावी विवेचना कर पीड़ित को न्याय दिलाने का प्रयास करें। गोष्ठी के अंत में पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वालो को सेवा पुस्तिका में प्रशंसा अंकित की जाकर गोष्ठी का समापन किया गया ।
।। नशा विरोधी अभियान के तहत लगभग 19 हजार रू. कीमती 1.835 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ एक आरोपी को मड़वास पुलिस ने किया गिरफ्तार।
।। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 14 अगस्त 2024 ।। ।। नशा विरोधी अभियान के तहत मझौली पुलिस ने जप्त की 8500 रूपये कीमती 50 नग आनरेक्स कफ सिरप, साथ ही परिवहन में प्रयुक्त कार जप्त कर 4 आरोपियों को किये गिरफ्तार।। सीधी। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुसमी सुश्री रोशनी सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी मझौली उनि दीपक बघेल के नेतृत्व में मझौली पुलिस ने 8500 रू. कीमती 50 नग कफ सिरप के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय किया गया पेश मामला विवरणः- दिनांक 13.08.2024 को थाना प्रभारी मझौली को मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि मझौली कॉलेज के पास एक सफेद रंग की कार मे कुछ व्यक्ति प्रतिबंधित नशीली कफ सीरफ (कोरेक्स) विक्री हेतु रखे है। थाना प्रभारी मझौली द्वारा उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके निर्देशन में स्वयं के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मुखविर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही हेतु रवाना होकर मझौली कालेज के पास जाकर रेड कार्यवाही किया जो मझौली कलेज के पास मेन रोड़ पर एक सफेद रंग की कार क्रमांक सीजी 16 सीक्यू 4407 खड़ी मिली। जिसकी घेरा बंदी कर कार को अंदर बैठे व्यक्तियो से खुलवाया गया जो कार के अंदर चार व्यक्ति बैठे थे। जिनसे पृथक-पृथक नाम पता पूछा गया जो अपना नाम (01) अनिल यादव पिता देवकीनंदन यादव उम्र 25 वर्ष निवासी मनेन्द्रगढ़ वार्ड क्र 15 थाना मनेन्द्र गढ़ जिला कोरिया (छ.ग.), (02) नवीन कश्यप पिता विनोद कश्यप उम्र 18 वर्ष निवासी वार्ड क्र 09 बस स्टेण्ड के पीछे मनेन्द्रगढ़, (03) सलमान अली पिता अनवर अली उम्र 31 वर्ष वार्ड क्र 08 सरोवर मार्ग बंगाली वस्ती मनेन्द्रगढ़, (04) सूरज सिंह पिता संतोष सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड क्र 19 एफसीआई गोदाम के पीछे मनेन्द्रगढ़ थाना मनेन्द्र गढ़ जिला कोरिया (छ.ग.) का होना बताये। उक्त संदेहियो के वाहन की तलासी ली गई तो कार की पीछे की डिग्गी में एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में अवैध ऑनरेक्स कफ सिरप 50 नग जिसकी कीमत 8500 रुपये की मिली, जो उक्त संदेहियों / आरोपियो से अवैध नशीली कफ सिरफ बिक्री करने के संबंध मे वैध दस्तावेज की माग की गई जो नही होना बताये। आरोपियों से उक्त अबैध नशीली आनरेक्स कफ शीरप 50 नग कीमती 8500 रूपये की जप्ती की जाकर आरोपियो का उक्त कृत्य धारा 5/13 म.प्र. ड्रग्स कंट्रोल अधि. एवं 8/21, 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनिय पाये जाने पर अपराध कायम कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी मझौली उनि दीपक बघेल, सउनि कमलेश त्रिपाठी, सउनि अमोल सिंह, प्र.आर. धीरेन्द्र बागरी, प्र.आर. विजय सिहं, आर. दीपनारायण सिहं की अहम योगदान था।
।। लगातार अपराध में संलिप्त आरोपियों की जमानत निरस्तीकरण अभियान के तहत सीधी पुलिस ने दो आरोपियों की जमानत करवाई निरस्त।।
नाबालिग के साथ लैगिंक हमला करने वाले आरोपियों को माननीय न्यायालय ने आजीवन कारावास एवं 50 हजार के दंड से किया दंडित ,चिन्हित सनसनी खेज मामले में थाना कमर्जी पुलिस तथा अभियोजन अधिकारियों के अथक प्रयास एवं मेहनत के चलते 1 वर्ष के अंदर कराई गई सजायाबी।
*नाबालिग के साथ लैगिंक हमला करने वाले आरोपियों को माननीय न्यायालय ने आजीवन कारावास एवं 50 हजार के दंड से किया दंडित ।*
*।। लगातार अपराध में संलिप्त आरोपियों की जमानत निरस्तीकरण अभियान के तहत सीधी पुलिस ने दो आरोपियों की जमानत करवाई निरस्त।।*
*।। नशा विरोधी अभियान के तहत मझौली पुलिस ने जप्त की 8500 रूपये कीमती 50 नग आनरेक्स कफ सिरप, साथ ही परिवहन में प्रयुक्त कार जप्त कर 4 आरोपियों को किये गिरफ्तार।।*