*।। नाबालिक अपहृताओं के दस्तायाबी अभियान के तहत दो अलग-अलग नाबालिग अपहृताओ को थाना कोतवाली एवं बहरी पुलिस ने किया दस्तयाब
।। लगातार जारी है सीधी पुलिस का नशा विरोधी अभियान, अभियान के तहत लगभग 76 हजार रू. कीमती 07.600 कि.ग्रा. अवैध मादक प्रदार्थ गांजे के हरे पेड़ जप्त करते हुये एक आरोपी को गिरफ्तार कर जमोड़ी पुलिस ने प्रकरण किया पंजीबद्ध।
पुलिस अधीक्षक के नशा विरोधी आभियान के तहत लगातार जारी सीधी पुलिस की कार्यवाही, कार्यवाही करते हुऐ चौकी मड़वास पुलिस ने जप्त किया लगभग 3.23 लाख रूपये कीमती 9.555 किलोग्राम गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त 2 नग मोटर सायकल
एक बार फिर कांबिंग गस्त के दौरान लंबे समय से फरार चल रहे 58 आरोपियों को सीधी पुलिस ने किया गिरफ्तार, कांबिंग के दौरान 29 गुण्डा बदमाश व 24 निगरानी बदमाश को चेक कर दी गई हिदायत
।। अवैध नशे के विरूद्ध अभियान स्तर पर जारी है सीधी पुलिस की कार्यवाही, कार्यवाही करते हुये सीधी पुलिस ने 1 लाख 22 हजार रूपये कीमती 720 सीसी नशीली कफ सिरफ 05 नग एंड्रॉइड मोबाईल कीमती 01 लाख एवं परिवहन मे प्रयुक्त वाहन बोलेरो कीमती 5 लाख कुल कीमती 07 लाख 22 हजार रूपयो के जप्त करते हुये 5 आरोपियों को किये गिरफ्तार।।
*।। लगातार जारी है सीधी पुलिस का अपहृताओं का दस्तयाबी अभियान, अभियान के तहत दो अलग-अलग नाबालिग अपहृताओ को चौकी सेमरिया एवं खड्डी पुलिस ने किया दस्तयाब।।*
*जिला सीधी माह जुलाई 2024 में सीएम हेल्प लाइन 181 की शिकायतों के निराकरण में लगातार प्रदेश में उच्चतम पायदान पर*