सीधी । पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव ( नियंत्रण करता अधिकारी जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग सीधी) तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले (जिला अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग सीधी) एवम खेल एवम युवा कल्याण विभाग के कुशल प्रशिक्षण के फलस्वरूप वूशु इंटरनेशनल चैंपियनशिप बाटूमी जार्जिया में जिला सीधी की कुमारी प्रियंका केवट पिता शिवराज केवट माता सोनिया केवट 48 kg भार वर्ग मे तथा गीतांजलि त्रिपाठी पिता विनोद त्रिपाठी माता गीता त्रिपाठी ने 56 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर अपने माता पिता घर परिवार के साथ साथ जिला , प्रदेश एवम देश का नाम रौशन किया है।

वूशु इंटरनेशनल चैंपियनशिप जो जार्जिया के बाटूमी में 2 अगस्त् से 7 अगस्त 2022 तक आयोजित हुआ था में दोनो प्रतिभागियों ने भाग लिया था जिसमे कुमारी प्रियंका केवट ने प्रथम बाहर गोल्ड मेडल हासिल किया वहीं कुमारी गीतांजलि त्रिपाठी ने द्वितीय बार गोल्ड मेडल हासिल कर जिले का गौरव बढ़ाया है । गीतांजलि त्रिपाठी वर्तमान में वूशु के द्वारा ही एसएसबी में अपनी सेवाएं दे रही हैं। गोल्ड मेडल जीत कर अपने माता पिता एवम जिले के साथ साथ प्रदेश एवम देश का नाम रौशन किया है।
जिला सीधी में पुलिस अधीक्षक सीधी एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी के मार्गदर्शन में
कोच मानिंद शेर अली खान जिला (खेल प्रशिक्षक खेल एवं युवा कल्याण विभाग सीधी) द्वारा पुलिस परेड ग्राउंड के बगल पुलिस सामुदायिक भवन में प्रशिक्षण दिया जाता है।
गोल्ड मेडल जीतने के बाद प्रथम बार नगर आने पर दोनो खिलाड़ियों का पुलिस विभाग एवम गणमान्य नागरिकों द्वारा जगह जगह भव्य स्वागत किया गया शुभकामनाएं दी गई एवम उज्जवल भविष्य की कामना की गई।