सीधी । पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले व पुलिस अनुविभागीय अधिकारियों मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारियों के नेतृत्व में आज दिनांक को जिला पुलिस सीधी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाइन , वाहन शाखा समेत समस्त थाना, चौकी एवं अनुभाग कार्यालयों में वृक्षा रोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले द्वारा पुलिस परेड ग्राउंड में पौधरोपण किया गया एवं उसकी सुरक्षा व्यवस्था की गई तथा इसी क्रम में अपने अपने अनुभागों में पुलिस अनुविभागीय अधिकारियों द्वारा पौधरोपण किया गया तथा इसी क्रम में जिला पुलिस सीधी द्वारा वृहद स्तर पर फलदार, छायादार, तथा औषधीय पौधों का रोपण किया तथा उनकी सुरक्षा हेतु संकल्प लिया गया ।
सीधी पुलिस आमजन की सुरक्षा के साथ पर्यावरण सुरक्षा हेतु भी कृति संकल्पित है । समय समय पर सीधी पुलिस द्वारा वृक्षारोपण करते हुए आमजन को भी पर्यावरण सुरक्षा हेतु जागरूक किया जाता है।