पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला सीधी में पुलिस अधीक्षक सीधी श्री मुकेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अजूलता पटले के मार्गदर्शन में तथा रक्षित निरीक्षक रक्षित केंन्द्र सीधी के नेतृत्व मेंआरक्षक से प्रधान आरक्षक पद पर पदोन्नत हुए कार्यवाहक प्रधान आरक्षको का 50 दिवसीय इण्डक्शन कोर्स दिनांक 25.07.2022 से प्रारंभ होकर 31.08.2022 तक पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी समयसारणी अनुसार बाह्य प्रशिक्षण एवं आंतरिक प्रशिक्षण की कक्षाये संचालित की गयी, प्रशिक्षण उपरांत दिनांक 29.08.2022 से इण्डक्शन कोर्स की बाह्य, आंतरिक एवं प्रोजेक्ट/पेक्टिकल एवं बायवा गठित टीम द्वारा लिया जाकर समापन किया गया।






















