सीधी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले एवं डीएसपी जिला मुख्यालय एन एस कुमरे के मार्गदर्शन में तथा सिटी कोतवाली प्रभारी अशोक गौतम, जमोड़ी थाना प्रभारी शेषमणि मिश्रा, यातायात प्रभारी सुबेदार भागवत पाण्डेय सहित दल बल एवं आमजनो के सहयोग से हर घर तिरंगा अभियान को सफलतम रूप प्रदान किया गया।
आज दिनांक 11.08.2022 रक्षाबंधन के पवित्र दिन सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गयी। जो कि कोतवाली से प्रांरभ होकर सम्राट चौक, अस्पताल चौक, पूजा पार्क, गांधी चौक, लालता चौक, पुराना हनुमान मंदिर, मस्जिद होते हुए पुन: कोतवाली में समाप्त हुई। उक्त कार्यक्रम में सभी जाति धर्म वर्ग आयु के द्वारा बड़े ही उत्साह के साथ हॉथों में हमारे आन बान शान का प्रतीक तिरंगा को लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम के उद्घोष के साथ शहर को गुंजायमान किया गया।
हर जाति धर्म एवं वर्ग के लोगो ने बढ़ चढ़ निभाई हिस्सेदारी –
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार आजादी से अमृत महोत्सव अंतर्गत स्वतंत्रता सप्ताह 11 अगस्त से 17 अगस्त में हर घर तिरंगा अभियान देश प्रदेश सहित जिले में भी चलाया जा रहा है। यह अभियान राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करेंगा। इस अभियान से हर दल, सामाजिक संगठन तथा समाज के हर वर्ग को जोड़ कर अभियान के दौरान जिले के हर घर में राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक तिरंगा फहराने हेतु प्रेरित किया जायेगा। इसी कड़ी में पुलिस द्वारा हर घर तिरंगा अभियान की जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम में नन्हे नन्हे बच्चे, मातृ शक्तियॉ, युवा एवं बड़े बुजुर्ग शामिल रहे। थाना प्रभारी कोतवाली अशोक गौतम ने तिरंगा यात्रा के दौरान जगह जगह संदेश दिया कि हम आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं । इस उत्सव में प्रत्येक व्यक्ति अपनी भागीदारी निभाते हुए 13 अगस्त से 15 अगस्त तक नियमानुसार हर घर तिरंगा फहराये।

इनका रहा विशेष योगदान –
हर घर तिरंगा अभियान के तहत जन जागरूकता रैली में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यलय एन एस कुमरे , थाना प्रभारी कोतवाली अशोक गौतम, थाना प्रभारी जमोड़ी शेषमणि मिश्रा, थाना प्रभारी यातायात भागवत पांडेय, थाना कोतवाली से उपनिरीक्षक योगेश मिश्रा,प्रीति वर्मा, राकेश राजपूत , थाना कोतवाली एवम जमोड़ी का पुलिस स्टाफ, पतंजलि योग समिति से वरिष्ट अधिवक्ता आशुतोष गुप्ता, महिला पतंजलि से अधि. सुजाता मिश्रा, प्रतिमा शुक्ला, किसान सेवा समिति से अधिवक्ता प्रमोद कुमार मिश्रा, बीके.शुक्ला, फल एवं सब्जी एसोसिएसन अमित गुप्ता, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से धीरज सिंह, मुस्लिम धर्म गुरू एवं नौजवाने एहले सुन्नत कमेटी, आला हजरत वेल फेयर सोसाइटी, कुॅवर अर्जुन सिंह तैराकी संघ, भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा सहित दर्जनो सामाजिक संगठनो एवं सैकड़ो देश प्रेमियों के द्वारा भारत माता की जय, बंदे मातरम के नारो के साथ शहर को गुंजायमान किया गया, साथ ही कार्यक्रम को सफलता प्रदान करने में विशेष योगदान दिया गया।
कार्यक्रम के अंत में तिरंगा यात्रा सफल बनाने में शामिल हुए शहर के समस्त गणमान्य नागरिक , सभी संस्था से आए व्यक्तियों , एवम समस्त नागरिकों एवम बच्चों का थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अशोक गौतम ने आभार व्यक्त किया।