सीधी।
पुलिस मुख्यालय द्वारा मानव दुर्व्यापार निवारण के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के तत्वाधान में, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले एवं समस्त अनुभागों के पुलिस अनुविभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारियों के नेतृत्व में सीधी पुलिस ने आज दिनांक 27.09.2022 को
थाना प्रभारी कुसमी एसपी शुक्ला द्वारा कन्या परिसर हाई सेकेंडरी स्कूल कुसमी में मानव दुर्व्यापार के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 150 छात्राएं उपस्थित।
चौकी प्रभारी मड़वास उप निरीक्षक पूनम सिंह के द्वारा शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल भदौरा में बच्चों को मानव दुर्व्यापार के संबंध में बैनर व पोस्टर्स के माध्यम से समझा कर जानकारी दी गयी एवम छोटे बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में बताया गया| सायबर क्राइम और ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गयी| कार्यक्रम में 400 बच्चे उपस्थित रहें।
चौकी प्रभारी पोंडी उप निरीक्षक इंद्राज सिंह द्वारा हायर सेकेंडरी स्कूल कामचड में मानव दुर्व्यापार के संबंध में पोस्टर एवम बैनर के माध्यम से छात्रों को समझाइश एवम जानकारी दी गई । लगभग 200 छात्र उपस्थित रहे।
थाना प्रभारी मझौली उप निरीक्षक दीपक बघेल के नेतृत्व में मझौली के द्वारा आर्ट्स एवं कॉमर्स कॉलेज मझौली में छात्राओं को मानव दुर्व्यापार के संबंध में बैनर व पोस्टर्स के माध्यम से समझा कर जानकारी दी गयी , फोन व साइबर के माध्यम से किस प्रकार मानव दुर्व्यापार किया जाता है इस संबंध में भी जानकारी दी गयी।कार्यक्रम में लगभग 200 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं ।

इसी क्रम में थाना प्रभारी महिला थाना निरीक्षक कल्याणी पाल के नेतृत्व में सीधी पुलिस द्वारा कन्या शिक्षा परिषद व छात्रावास सीधी ( अमरवाह) थाना जमोड़ी में मानव दुर्व्यापार के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 300 छात्राएं उपस्थित रहीं। जिसमे गुड टच व बेड टच व आत्मरक्षा की भी जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में शामिल हुए सभी से अपील की गई कि यदि उपरोक्त बातों में आपको कहीं भी ऐसा कोई व्यक्ति दिखता है जो मानव दुर्व्यापार के कारण फसा हुआ है तो तत्काल आपको नजदीकी पुलिस थाना,पुलिस हेल्पलाइन 100/112 , महिला हेल्पलाइन 1090, साइबर हेल्पलाइन 1930, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, राष्ट्रीय महिला आयोग 9827170170 पर जानकारी देना है।
यदि आप रास्ते में हैं. तो उपरोक्त के अलावा निम्नलिखित पर भी रिपोर्ट कर सकते हैं।
• रेलवे जीआरपी, आरपीएफ
• कॉस बॉर्डर: बीएसएफ, सीआरपी सीबीआई
• बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) विशेष किशोर पुलिस इकाई (एसजेपीयू)
• चाइल्ड लाइन मा महिला हेल्पलाइन या कोई भी अन्य हेल्पलाइन
• बाल विवाह निषेध अधिकारी (सीएमपीओ)
• बाल कल्याण अधिकारी (सीडब्ल्यूओ) जिला बाल संरक्षण इकाई (डीसीपीयू)
• राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एससीपीसीआर)
•श्रम विभाग के जिला कार्यबल (डीटीएफ)

उक्त जागरूकता कार्यक्रम 26 सितंबर 2022 से दिनांक 04 अक्टूबर 2022 तक नियमित रूप से अलग अलग थाना क्षेत्र में प्रतिदिन अलग अलग स्थानों पर आयोजित किया जाएगा ।