सीधी।
राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा सायबर जागरूकता दिवस एवं मानव दुर्व्यापार निवारण के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के तत्वाधान में, पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले एवं समस्त अनुभागों के पुलिस अनुविभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारियों के नेतृत्व में सीधी पुलिस ने आज दिनांक 07.10.2022 को जिले में विभिन्न जगह सायबर जागरूकता दिवस एवं मानव दुर्व्यापार रोकथाम निवारण के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन किया है।

●थाना प्रभारी जमोड़ी उप निरीक्षक शेषमणि मिश्रा के नेतृत्व में जमोड़ी पुलिस द्वारा थाना अंतर्गत ग्राम पड़रा में सायबर जागरूकता दिवस एवं मानव दुर्व्यापार के सम्बन्ध में जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सीधी थाना जमोड़ी पुलिस स्टाफ, ग्राम सरपंच, सचिव ग्राम के गणमान्य नागरिक, महिलाएं एवं बच्चे 200 की संख्या में उपस्थित रहे। सभी को सायबर जागरूकता दिवस एवं मानव दुर्व्यापार के बारे में बता कर आवश्यक हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराए गए।

●थाना प्रभारी कमर्जी विषाल शर्मा के नेतृत्व में कमर्जी पुलिस द्वारा ग्राम कोल्हूडीह में सायबर जागरूकता दिवस एवं मानव दुर्व्यापार रोकथाम एवम निवारण हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया ।कार्यक्रम में लगभग 150 व्यक्ति शामिल रहे।

●उप निरीक्षक इन्द्राज सिंह के नेतृत्व में चौकी पोड़ी थाना कुसमी पुलिस द्वारा ग्राम धूपगढ़ टोला छहिया सरस्वती स्कूल में उपस्थित व्यक्तियों को सायबर जागरूकता दिवस एवं मानव दुर्व्यापार निवारण के संबंध में जानकारी दी गई कार्यक्रम में लगभग 250 लोग शामिल रहे।

●उप निरीक्षक फूलचन्द्र बागरी के नेतृत्व में चौकी सिहावल थाना अमिलिया पुलिस द्वारा जनपद कार्यालय प्रांगण सिहावल में सायबर जागरूकता दिवस एवं मानव दुर्व्यापार रोकथाम नशा मुक्ति दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट धारण करने संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमे सिहावल चौकी प्रभारी फूलचंद बागरी एवं पुलिस स्टाफ एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद सिहावल तथा उपस्थित कर्मचारी एवं क्षेत्र के 200 जनमानष उपस्थित रहे।

●एसडीओपी चुरहट श्री विवेक गौतम के नेतृत्व में चुरहट़ पुलिस द्वारा थाना चुरहट के ग्राम पंचायत मवई में सायबर जागरूकता दिवस एवं मानव दुर्व्यापार जागरूकता हेतु पैंपलेट बाटे गए एवं जानकारियां दी गई। कार्यक्रम में थाना प्रभारी चुरहट निरीक्षक सतीष मिश्रा एवं ग्राम के लगभग 200 लोग उपस्थित रहे।

  कार्यक्रम में शामिल हुए महिलाओं एवम बच्चों को संबोधित करते हुए महिलाओं एवं बच्चो पर घटित सायबर अपराधो एवं उनसे सुरक्षा के बारे में जानकारी दी जाकर पम्पलेट वितरण किया गया तथा सायबर जागरूकता से संबंधित संक्षिप्त अभिभाषण भी दिया गया तथा मानव दुर्व्यपार के बारे में बताया कि-  मानव का अवैध व्यापार अपराध है। शोषण में कम से कम किसी व्यक्ति को खरीदने या उसे ले जाने का प्रयास, किसी व्यक्ति को वेश्यावृत्ति के लिए प्रेरित करना अथवा अन्य तरीकों से उसका यौन शोषण, जबरन श्रम या सेवाएं, गुलामी, दासता, बेगार, गुलामी की तरह की अन्य प्रथाएं तथा अंगों को हटाने के लिए मजबूर करना आदि आता है।

    कार्यक्रम में शामिल हुए सभी से अपील की गई कि यदि उपरोक्त बातों में आपको कहीं भी ऐसा कोई व्यक्ति दिखता है जो मानव दुर्व्यापार के कारण फसा हुआ है तो तत्काल आपको नजदीकी पुलिस थाना, पुलिस हेल्पलाइन 100/112 , महिला हेल्पलाइन 1090, साइबर हेल्पलाइन 1930, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, राष्ट्रीय महिला आयोग 9827170170 पर जानकारी देना है।

यदि आप रास्ते में हैं. तो उपरोक्त के अलावा निम्नलिखित पर भी रिपोर्ट कर सकते हैं।
◆ रेलवे जीआरपी, आरपीएफ
◆ कॉस बॉर्डरः बीएसएफ, सीआरपी सीबीआई
◆ बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) विशेष किशोर पुलिस इकाई (एसजेपीयू)
◆ चाइल्ड लाइन मा महिला हेल्पलाइन या कोई भी अन्य हेल्पलाइन
◆ बाल विवाह निषेध अधिकारी (सीएमपीओ)
◆ बाल कल्याण अधिकारी (सीडब्ल्यूओ) जिला बाल संरक्षण इकाई (डीसीपीयू)
◆ राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एससीपीसीआर)
◆ श्रम विभाग के जिला कार्यबल (डीटीएफ)

उपरोक्त जानकारी देने के बाद सीधी पुलिस द्वारा सभी को विभिन्न पोस्टर दिखाकर समझाइश दी गई कि आपको स्वयं को भी सुरक्षित रखना है इसके लिए अनजान व्यक्ति से दोस्ती नहीं करना है, सोशल मीडिया में अपरिचित एवम फ्रॉड व्यक्ति के झांसे में आकर कोई भी व्यतिगत जानकारी साझा नही करना है। बच्चियों को गुड टच एवं बैड टच के बारे में जानकारी दी गई थी कोई व्यक्ति आपको किस प्रकार से छू रहा है उसका उसके छूने का उद्देश्य अच्छा या बुरा है यह आपको ध्यान देना है एवम बैड टच करने वाले व्यक्ति के बारे में जो भी आप का सबसे नजदीकी व्यक्ति हो जैसे आपकी मां बड़ी बहन बड़ा भाई पिता उनसे आपको इसके संबंध में बताना भी है। स्वयं सुरक्षित रहना है एवम जागरूकता के द्वारा अपने आसपास के व्यक्तियों को भी सुरक्षित रखना है।