पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले एवं एसडीओपी कुसमी सुश्री रोशनी सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी मझौली उनि. दीपक बघेल व चौकी प्रभारी मड़वास उनि पूनम सिंह के नेतृत्व में मड़वास फोरेस्ट रेंज से मड़वास बाजार होते हुये मड़वास चौकी तक 500 मीटर लंबे तिरंगे के साथ निकाली गई तिरंगा यात्रा।
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार आजादी से अमृत महोत्सव अंतर्गत स्वंतंत्रता सप्ताह (11 अगस्त से 17 अगस्त) में “हर घर तिरंगा” अभियान देश/प्रदेश सहित जिले में भी चलाया जा रहा है। यह अभियान राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करेंगा। इस अभियान से हर दल, सामाजिक संगठन तथा समाज के हर वर्ग को जोड़ कर अभियान के दौरान जिले के हर घर में राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक तिरंगा फहराने हेतु प्रेरित किया जायेगा। इसी कड़ी में आज मड़वास चौकी अन्तर्गत मड़वास फोरेस्ट रेंज से मड़वास बाजार होते हुये मड़वास चौकी तक 500 मीटर लंबे तिरंगे के साथ हर घर तिरंगा अभियान की जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया जिसमें एसडीओपी कुसमी सुश्री रोशनी सिंह ठाकुर, चौकी प्रभारी मड़वास उनि. पूनम सिंह, राजस्व के अधिकारी कर्मचारी एव स्कूली छात्र छात्राओं के साथ क्षेत्र के गणमान्य नागरिको के विशाल जनसमूह जिनकी संख्या 500 के करीब थी शामिल रहे।
सीधी पुलिस ने संदेश दिया कि हम आजादी के 75 वर्ष का उत्सव मना रहे हैं , इस उत्सव में प्रत्येक व्यक्ति अपनी भागीदारी निभाये हर घर तिरंगा फहराये।







