सीधी पुलिस द्वारा जनता को स्वच्छ, सजग, अनुशासित एवं कर्तव्यनिष्ठ पुलिस व्यवस्था प्रदान करना एक प्रमुख लक्ष्य है। नगरीय पुलिस व्यवस्था की आवश्यकता के अनुरूप शहर मे पुलिस की उपस्थिति सुनिश्चित करना, सुव्यवस्थित यातायात सेवा संचालित करना, सामाजिक अपराधो से मुक्ति एवं संगठित अपराधियो पर कड़ी कार्यवाही भी सीधी पुलिस की प्राथमिकता सूची मे है। महिलाओ के विरूद्ध घटित अपराधो मे त्वरित कार्यवाही करना एवं बदमाशो के विरूद्ध सशक्त कार्यवाही करना भी अहम् जिम्मेदारी मे शामिल है।
सीधी पुलिस के इस प्रयास मे हर कदम पर जिले के अच्छे एवं सहयोगी लोगो का नगर / ग्राम रक्षा समिति सदस्य के रूप मे, ट्राफिक वार्डन के रूप मे अथवा अन्य किसी भी रूप मे सदैव स्वागत है। सीधी पुलिस आपके सुझावों एवं मार्गदर्शन का भी स्वागत करती है।