अंधी हत्या का सीधी पुलिस ने किया 24 घंटे के अंदर खुलाशा, हत्या कारित करने वाले तीनो आरोपी सीधी पुलिस की गिरफ्त में

डॉ. रविन्द्र वर्मा पुलिस अधीक्षक सीधी के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी श्री अरविंद श्रीवास्तव व उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गायत्री तिवारी के कुशल मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी जमोड़ी उनि0 विशाल शर्मा के नेतृत्व में हत्या का किया गया खुलाशा,

घटना विवरणः-
दिनांक 06.05.2024 के रात्रि में डायल 100 में इवेंट प्राप्त हुआ कि ग्राम सुकवारी दक्षिण टोला में अज्ञात लोगो के द्वारा समयलाल साकेत को मारपीट कर उसकी हत्या कर दिये है। सूचना पर थाना प्रभारी उनि विशाल शर्मा हमराह स्टॉफ के मौके पर पहुंचकर तस्दीक किये जो घटना सही पाई गई घटना कि जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया जाकर घटनास्थल पर एफएसएल टीम, फिगर प्रिंट विशेषज्ञ व डाग को घटना स्थल पर बुलाया गया। सूचनाकर्ता शिवशंकर साकेत पिता ददुला साकेत उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम सुकवारी दक्षिण टोला थाना जमोडी जिला सीधी (म.प्र.) ने बताया कि शिवशक्ति मोटर्स ब्रिज के पास सीधी मे कमानी पटटा का काम करता हूं। मेरा सगा भाई समयलाल साकेत मेरे पडोस में ही रहता है दिनांक 06.05.2024 को रात्रि करीबन 02 बजे के करीब मेरा भतीजा रिंकू साकेत मुझे फोन करके बताया कि मेरे बड़े भाई समयलाल साकेत की बच्ची सुमन साकेत बतायी कि 03-04 लोग मिल कर पापा को मार दिये है पापा खून से लथपथ होकर पलंग पर पड़े हुए है फिर मैं तुरंत दौड़कर आया तो देखा कि मेरे बड़े भाई समयलाल साकेत बिस्तर मे मृत्यु हालत में पड़े हुए थे काफी खून फैला हुआ था। ऐसा लगता है कि मेरे बडे भाई को किसी ने जान से मारकर खत्म कर दिया है। सूचनाकर्ता की रिपोर्ट पर थाना जामोड़ी में धारा 302,449,34 ताहि की कायमी कर विवेचना में लिया गया। साक्षियों के कथन एवं घटना स्थल पर आये साक्ष्यों के आधार पर संदेही पप्पू साकेत को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर सूझ बुझ व हीकतमली से पूछताछ किया गया जो बताया कि मेरी ससुराल ग्राम सुकवारी दक्षिण टोला में है समयलाल साकेत मेरा साला है लगभग चार वर्ष पहले समयलाल की पत्नी मेरे से बात किया करती थी इसी को लेकर समयलाल साकेत मेरे और अपनी पत्नी के बीच में अवैध संबंध का शंका करता था शंका को लेकर ही समयलाल साकेत व उसका भाई जो मेरा छोटा साला है शिवशंकर साकेत दोनों लोग वर्ष 2021 मे मेरे घर जाकर मेरे साथ गाली गलौज कर मारपीट किये थे तभी से समयलाल साकेत को मारने की ईर्ष्या बन गई थी जो बदला लेने के लिए मै रावेन्द्र सिंह बघेल व पुष्पेन्द्र सिंह बघेल तीनो लोग दिनांक 06.05.24 रात में मोटर सायकल से सुकवारी पहुंचकर तीनों लोग साला समयलाल साकेत को साकब, टैलिबर से उसके सिर में कई बार मारे देखे कि सामयलाल की मृत्यु हो गई है तब वहां से तीनो लोग मोटर सायकल से सीधी वापस आ गए आरोपी पप्पू साकेत को पुलिस हिरासत में लेकर संदेही रावेन्द्र सिंह बाघेल निवासी जमोडी खुर्द व पुष्पेन्द्र सिंह बघेल को दस्तयाब कर पूछतांछ किया जो तीनों ने जुर्म करना स्वीकार किये विधिनुसार कार्यवाही कर तीनों आरोपी को दिनांक 06.05.2024 को गिरप्तार किया जाकर थाना लाया गया। मामले में रावेन्द्र सिंह बाघेल निवासी जमोडी खुर्द व पुष्पेन्द्र सिंह बघेल सामान्य वर्ग के होने से एवं आरोपियों के द्वारा मकर संक्रान्ति 2024 के समय से ही मृतक समयलाल साकेत को मारने की योजना बनाकर मौका की तलाश कर रहे थे योजना के तहत् मौका पाकर मृतक समयलाल साकेत की मारपीट कर हत्या कर दिये है जिससे मामले में धारा 120बी ता.हि., 3 (2)(भी) एससी एसटी एक्ट बढ़ाई गई है। बाद आरोपियों को माननीय न्यायालय सीधी पेश किया गया जहां से आरोपियों को माननीय न्यायालय सीधी द्वारा ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी –
1. पुष्पेन्द्र सिंह बाघेल पिता ध्रुवराज सिंह बाघेल उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम मड़वास थाना मझौली हाल उत्तरी करौंदिया जिला सीधी (म.प्र.)
2. रावेन्द्र सिंह बाघेल पिता राम सिंह बाघेल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम जमोड़ी खुर्द वार्ड नम्बर 08 थाना जमोड़ी जिला सीधी (म.प्र.)
3. पप्पू साकेत पिता वंशरूप साकेत उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम जमोड़ी खुर्द वार्ड नम्बर 08 थाना जमोड़ी जिला सीधी (म.प्र.)
सराहनीय भूमिकाः-
हत्या का खुलासा करने व आरोपी की गिरफ्तारी में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी, थाना प्रभारी उनि विशाल शर्मा हमराह सउनि शियाशरण वर्मा, प्रआर. शिवशकर तिवारी प्रआर. किरण मिश्रा प्रआर. शांति सिंह आर. के.पी सिंह, आर. अभिषेक मिश्रा, आर. सतीष तिवारी, आर. बंशलाल सिह, म.आर. कृति त्रिपाठी की सराहनीय भूमिका रही है।

keyboard_arrow_up
Skip to content