प्रेस विज्ञप्ति

*🚔 अवैध गांजा बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार – 6 किलो गांजा समेत ₹1,10,424/- का मसरूका जब्त।*

पुलिस अधीक्षक *डॉ. रविंद्र वर्मा* के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं एसडीओपी चुरहट श्री आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक सुधांशु तिवारी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी खड्डी सउनि नीरज साकेत एवं खड्डी पुलिस ने कार्रवाई कर अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

घटना का विवरण

चौकी प्रभारी खड्डी *सउनि नीरज साकेत* को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रिमारी निवासी पुष्पेन्द्र नामदेव अपने घर में अवैध रूप से गांजा बेच रहा है। सूचना पर तत्काल रेड की गई।

तलाशी के दौरान ओसारी के भूसा वाले कमरे में बोरी से *5 किलो 960 ग्राम गांजा* बरामद किया गया। साथ ही एक टेक्नो स्पार्क मोबाइल (एयरटेल की दो सिम सहित) जब्त किया गया।

बरामदगी का मूल्य:

*गांजा – ₹95,424/-*

*मोबाइल – ₹15,000/-*

*कुल जब्ती – ₹1,10,424/-*

 

आरोपी पुष्पेन्द्र नामदेव को मौके से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने यह गांजा ग्राम गजरा बहरा, थाना सरई निवासी ओमकार नामदेव से ₹16,000/- प्रति किलो के हिसाब से खरीदा था।

 

*कानूनी कार्रवाई*

दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20बी, 27ए एवं 29 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

*मुख्य बिंदु*

*गांजा की जब्ती:* 5 किलो 960 ग्राम

 

*गिरफ्तारी:* *1.* पुष्पेन्द्र नामदेव पिता भगवानदास नामदेव निवासी रिमरी चौकी खड्डी

*2.* ओमकार नामदेव पिता सौखीलाल नामदेव निवासी गजरा बहरा थाना सरई जिला सिंगरौली

 

*आरोप:* एनडीपीएस एक्ट की धाराएं 8/20बी, 27ए, 29

 

*कुल जब्ती:* ₹1,10,424/-

 

कार्रवाई में योगदान

इस सफलता में *चौकी प्रभारी खड्डी सउनि नीरज साकेत*, सउनि लालमणि बंसल, प्रधान आरक्षक दयानंद रावत, आरक्षक प्रकाश सिंह, आरक्षक वेद प्रकाश, आरक्षक रविंद्र सिंह, आरक्षक अंकित साहू, आरक्षक सत्यजीत मौर्य, सैनिक राजबहोर द्विवेदी, नायक कृष्ण कुमार पांडे, चौकी टिकरी से एएसआई प्रमोद तिवारी, चालक सोनू साकेत, आरक्षक दीपेंद्र सिंह का विशेष योगदान रहा।

keyboard_arrow_up
Skip to content