पुलिस कप्तान के अगुआई में अवैध नषे के विरूद्ध सीधी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 1200 सीसी विनरेक्स कफ सिरप के साथ 12 लाख 50 हजार रूपये कीमती मशरूका जप्त।।

।। 2.16 लाख रूपये कीमती 1200 सीसी विनरेक्स कफ सिरप मय 10 लाख रूपये कीमती स्कार्पियों एवं 3 नग मोबाईल कीमती 30 हजार के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार।।

सीधी। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले के मार्गदर्शन में सीधी पुलिस ने अवैध रूप से अवैध मादक पदार्थ विनरेक्स कफ सिरप परिवहन/ विक्रय करने वाले 3 आरोपियों के पास से 10 बोरी कुल 1200 शीशी विनरेक्स कफ सिरप कीमती 2 लाख 16 हजार, परिवहन में प्रयुक्त स्कार्पियों वाहन कीमती 10 लाख एवं 3 नग मोबाईल कीमती 30 हजार कुल कीमती 12 लाख 50 हजार जप्त करते हुए आरोपी के विरुद्ध 8/21, 22 एनडीपीएस एक्ट, 5/13 म.प्र. ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत मामला किया गया पंजीबद्ध।

मामला विवरण
दिनांक 20/06/23 को जरिये मुखबिर सूचना मिली की चुरहट तरफ से एक स्कार्पियों में अवैध मादक प्रदार्थ लोड़ कर सीधी तरफ विक्रय हेतु जा रहा है। मुखविर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये घटना को तस्दीक की गई तथा अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना जमोड़ी थाना प्रभारी मय स्टाफ मुखविर के बताये स्थान पर रवाना हुये जो सोनवर्षा मोड़ के पास एक स्कार्पियों वाहन पुलिस को आता देख सोनवर्षा मोड़ तरफ घुस गया जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर नौगवा दर्शन सिंह रंजित सिंह के घर के पास पकड़ा गया एवं वाहन को चेक किया गया जिसमें तीन व्यक्ति बैठे पाये गये एवं पीली रंग की 10 बोरी पाई गई जिसे गवाहो के समक्ष खोल कर चेक किया गया तो बोरियों के अंदर खाकी कलर के कार्टून में 1200 शीशी अवैध विनरेक्स कफ सिरप कीमती 2 लाख 16 हजार रुपये पाई गई एवं वाहन मे बैठे व्यक्तियों का नाम पता पुछा गया तो अपना नाम क्रमशः (1). संतोष कुमार साहू पिता गनपत साहू उम्र 24 वर्ष थाना कोतवाली जिला सीधी, (2) जीतू केवट पिता श्यामलाल केवट उम्र 29 वर्ष निवासी कृषि विज्ञान केन्द्र के पीछे थाना कोतवाली जिला सीधी एवं (3) पुष्पराज उर्फ छोटू वर्मा पिता अशोक वर्मा निवासी अमरवाह पूर्व टोला थाना जमोडी जिला सीधी बताये जिनसे उक्त मादक पदार्थ के परिवहन के संबध में वैद्य कागजात की माग की गई जो प्रस्तुत नही किये। आरोपियों को उक्त कृत्य धारा 8/21,22 एनडीपीएस एक्ट, 5/13 म.प्र. ड्रग कंट्रोल एक्ट का अपराध पाये जाने पर मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों के कब्जे से 10 बोरी कुल 1200 शीशी विनरेक्स कफ सिरप, परिवहन में प्रयुक्त स्कार्पियों वाहन कीमती 10 लाख एवं 3 नग मोबाईल कीमती 30 हजार कुल कीमती 12 लाख 50 हजार जप्त कब्जे पुलिस लिया जाकर मामले की विवेचना की जा रही है।

जप्त मशरूका

1) 10 बोरी में 1200 शीशी अवैध ओनरेक्स कफ सिरप कीमती 2,16,000 रुपए,
2) एक अदद स्कार्पियों वाहन कीमती दस लाख रुपए ,
3) 03 नग मोबाईल फोन कीमती 30 हजार।
कुल कीमती 12 लाख 50 हजार रूपये

गिरफ्तार आरोपी
(1) संतोष कुमार साहू पिता गनपत साहू उम्र 24 वर्ष थाना कोतवाली जिला सीधी।
(2) जीतू केवट पिता श्यामलाल केवट उम्र 29 वर्ष निवासी कृषि विज्ञान केन्द्र के पीछे थाना कोतवाली जिला सीधी।
(3) पुष्पराज उर्फ छोटू वर्मा पिता अशोक वर्मा निवासी अमरवाह पूर्व टोला थाना जमोडी जिला सीधी

अवैध नशे के विरुद्ध कार्यवाही करने वाली उक्त टीम को श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी द्वारा नगद इनाम से पुरूष्कृत किए जाने की घोषणा की गई है।

keyboard_arrow_up
Skip to content