*।। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 11.07.2024 ।।*

◆ एक पेड़ मां के नाम“ पर्यावरण संरक्षण का महाअभियान के तहत सीधी पुलिस द्वारा किया गया 1100 पौधों का वृक्षारोपण 

◆ अभियान के तहत सीधी पुलिस परिवार के सदस्यों ने भी किया वृक्षारोपण साथ ही उनके सुरक्षा का लिये संकल्प, वृक्षारोपण उपरांत सभी ने वायुदूप एप पर वृक्षारोपण करते फोटो किये अपलोड़

आज दिनांक 11/07/2024 की सुबह 11:00 बजे पुलिस परेड़ ग्राउण्ड परिसर सीधी में माननीया राज्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन श्रीमती राधा सिंह की गरिमामयी उपस्थिति एवं उप पुलिस महानिरीक्षक रीवा क्षेत्र, रीवा के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा के नेतृत्व में “एक पेड़ मां के नाम“ वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया गया, जिसके तहत पुलिस परेड ग्राउंड एवं आवासीय परिसर एवं जिले के सभी थानो के आसपास वृहद स्तर पर विभिन्न प्रकार के 1100 फलदार, छायादार, तथा औषधीय पौधों जैसे ऑम, अमरूद, ऑवला, पीपल, सहजन, बास इत्यादि का रोपण किया गया तथा उनकी सुरक्षा हेतु संकल्प लिया गया।

 

एक पेड़ मॉ के नाम कार्यक्रम को संबोधित करते हुये माननीया राज्य मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास मध्य प्रदेश शासन श्रीमती राधा सिंह ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री महोदय के आह्वान पर पर्यावरण संरक्षण के लिए देशभर में वृक्षारोपण अभियान “एक पेड़ मां के नाम“ शुरू किया गया है। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिलों में अभियान के तहत वृक्षारोपण किया जा रहा है। पूरे प्रदेश में पुलिस विभाग द्वारा भी सुरक्षा के साथ-साथ इस अभियान के तहत वृक्षारोपण का कार्य भी किया जा रहा है मेरी प्रत्येक नागरिक से अपील है कि सभी अपने घर के पास एक पेड़ जरूर लगाये और पर्यावरण को संरक्षित करने में सहयोग प्रदान करें। कार्यक्रम की अगली कड़ी में माननीय सांसद सीधी श्री राजेश मिश्र ने अपने उद्बोधन में बताये कि पर्यावरण का असंतुलन का परिणाम है कि कोविड़ काल के दौरान हमें आक्सीजन के लिये भटकना पड़ रहा था जबकि वृक्ष सदैव हमारे द्वारा छोड़ी जाने वाली कार्बन डाई-आक्साईड को अवशोषित कर हमे आक्सीजन उपलब्ध कराते है। इसी प्रकार उप पुलिस महानिरीक्षक रीवा क्षेत्र, रीवा श्री साकेत पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में बताये कि हम सब देख रहे है कि प्रत्येक वर्ष तापमान में वृद्धि हो रही है जिसका मुख्य कारण पर्यावरण में असंतुलन है इसलिये हम सबकी जबावदेही बनती है कि हम कम से कम एक वृक्ष लगाये तथा आने वाली पीढ़ी को भी इस अभियान से जोडे। माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री संजीव पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में बताये कि वृक्ष किस प्रकार मानव के लिये आवश्यक है तथा यह प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेवारी है कि वह प्रत्येक वर्ष पौधे लगाकर उसकी देखभाल कर पर्यावरण को सुरक्षित करने में सहयोग प्रदान करें एवं पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपने उद्बोधन में बताया कि एक पेड़ मॉ के नाम अभियान का मुख्य उद्देश्य हमारे वातावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखना है तथा प्रकृति के प्रति सकारात्मक रवैये को लेकर लोगों को जागरूक किया जाना है ताकि बढ़ते प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग के कारण अशुद्ध होते वातावरण से आने वाली पीढ़ी के लिए इसे अनुकूल बनाया जा सके इसी कड़ी में आज दिनांक को जिला पुलिस सीधी द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राऊंड, आवासीय परिसर, एवं जिले के सभी थाना परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसके तहत हम सब एक पौधा रोपित कर उसके देखभाल की प्रतिज्ञा लेगे। हम सभी मिलकर अपनी मॉ के नाम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसका संरक्षण करेंः जिस तरह मॉ अपने बच्चों की परवरिश करती है उसी तरह से हमारा दायित्व है कि हम माँ की याद में लगाए गए पौधे के संरक्षण का संकल्प करें तथा अंकुर वायुदूत एप के माध्यम से वृक्षारोपण के फोटो अपलोड कर मध्य प्रदेश शासन के अभियान में सहभागिता करें।

 

*इन्होने भी किया पौधरोपड़*

 

एक पेड़ मॉ के नाम कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू राम सिंह, कलेक्टर सीधी श्री स्वरोचिष सोमवंशी, जिला वन मंडल अधिकारी क्षितिज कुमार, विशेष न्यायाधीश श्रीमती रमा जयंत मित्तल, कुटुम्ब न्यायाधीश मुकेश कुमार, अति. जिला एवं सत्र न्यायधीश राजेश श्रीवास्तव, अति. जिला एवं सत्र न्यायधीश विकास िंसह चौहान, अति. जिला एवं सत्र न्यायधीश वीरेन्द्र कुमार जोशी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लक्ष्मण डोडवे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री सोनू जैन, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री धमेन्द्र सिंह परिहार, अति. पुलिस अधीक्षक श्री अरविद श्रीवास्तव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीधी मिनी अग्रवाल, उप पुलिस अधीक्षक मुख्या. श्रीमती गायत्री तिवारी, रक्षित निरीक्षक सीधी श्री विरेन्द्र कुमरे, थाना प्रभारी कोतवाली निरी़. अभिषेक उपाध्याय, थाना प्रभारी महिला थाना निरी रीता त्रिपाठी, थाना प्रभारी अजाक निरी सुशीला वर्मा, कन्ट्रोल रूम प्रभारी निरी आर.एन. मिश्रा, थाना प्रभारी जमोड़ी उनि विशाल शर्मा, जिले के वरिष्ठ नागरिक, जिले के पत्रकार साथी एवं समस्त पुलिस अधिकारी कर्मचारी, स्कूल के छात्र-छात्राएं व पुलिस परिवार के परिवार जन द्वारा वृक्षारोपण अभियान में उत्साह पूर्वक बढ़-चढ़कर भाग लिये और वृक्षारोपण कर वृक्ष के संरक्षण का संकल्प लिये। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के पौधों का वृक्षारोपण किया गया।

keyboard_arrow_up
Skip to content