प्रेस विज्ञप्ति
कोतवाली पुलिस द्वारा लापता नाबालिग किशोरी को सकुशल किया गया दस्तयाब, परिजनों को सौंपा गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अमन मिश्रा के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कन्हैया सिंह बघेल के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा एक लापता नाबालिग किशोरी को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया है।
📝 घटना का संक्षिप्त विवरण:
थाना कोतवाली अंतर्गत एक फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी दिनांक 06.07.2025 को स्कूल जाने का कहकर घर से निकली लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों द्वारा काफी तलाश करने के बावजूद लड़की का कोई पता नहीं चला। फरियादी को संदेह था कि किसी ने उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है।
रिपोर्ट प्राप्त होते ही तत्काल प्रकरण पंजीबद्ध कर सघन विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा निरंतर सतर्कता, सूझबूझ एवं अथक प्रयासों के फलस्वरूप दिनांक 30.07.2025 को अपहृता को सकुशल दस्तयाब किया गया। वैधानिक औपचारिकताएं पूर्ण करने के पश्चात अपहृता को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
👮 कार्रवाई में योगदान देने वाले अधिकारी:
निरीक्षक कन्हैया सिंह बघेल, थाना प्रभारी कोतवाली
सउनि सुनील पाण्डेय, विवेचक
महिला आरक्षक प्रिया तिवारी