प्रेस विज्ञप्ति
जिलेभर में “नशे से दूरी, है जरुरी ” की गूंज – पुलिस का जन-जागरूकता अभियान जारी”।
“नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो – 12वें दिन भी ज़ोरदार अभियान”।
प्रदेशव्यापी विशेष अभियान “नशे से दूरी – है जरूरी” के अंतर्गत दिनांक 26 जुलाई 2025 को अभियान के बारहवें दिन, जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में एवं थाना/चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
🚨 प्रमुख गतिविधियाँ :
🔸 थाना भुईमाड़ द्वारा महिला बाल विकास विभाग के शौर्य दल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई एवं नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी गई।
🔸 चौकी टिकरी, थाना मड़वास द्वारा हाई स्कूल सिकरा में विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणाम बताए गए एवं शपथ दिलाई गई।
🔸 थाना अमिलिया द्वारा ग्राम कोदौरा के हाट-बाजार में व्यापारियों एवं ग्रामीणों के साथ नशा विरोधी जनसंवाद आयोजित किया गया, पोस्टर वितरित किए गए और नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।
🔸 चौकी खड़ी, थाना रामपुर नैकिन द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खड्डी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षक व छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
🔸 थाना कोतवाली, सीधी द्वारा सराफा बाजार में व्यापारियों को नशे के कुप्रभाव बताए गए एवं शपथ दिलाई गई।
🔸 थाना जमोड़ी द्वारा ग्राम धनखोरी में पंचायत उपचुनाव के बाद एकत्रित ग्रामीणों को नशे के खिलाफ जागरूक कर शपथ दिलाई गई।
🔸 थाना कुसमी में ग्राम रक्षा समिति की बैठक कर नशे की गंभीरता पर चर्चा की गई।
साथ ही चौकी पोंडी, थाना कुसमी द्वारा ग्राम कमछ चौराहे पर व्यापारी संघ व नागरिकों की उपस्थिति में नशा मुक्ति कार्यक्रम हुआ।
🔸 थाना बहरी द्वारा व्यापारियों के मध्य जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।
🔸 थाना कमर्जी द्वारा हटवा बाजार में व्यापारियों के माध्यम से जन संवाद किया गया।
🔸 थाना सेमरिया द्वारा सेमरिया बाजार में व्यापारी संगठन व स्थानीय जन समुदाय को जागरूक किया गया।
चौकी बम्हनी द्वारा ग्राम कुशमहर में नशा मुक्ति प्रचार-प्रसार कर शपथ दिलाई गई।
🔸 थाना चुरहट द्वारा वार्ड क्रमांक 1 में व चौकी मोहनिया द्वारा ग्राम मोहनिया में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर शपथ दिलाई गई।
🔸 थाना मझौली द्वारा मझौली बाजार में आमजन एवं व्यापारी वर्ग को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित कर शपथ दिलाई गई।
इस प्रकार, जिले में “नशे से दूरी – है जरूरी” अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर नशे के दुष्परिणामों से लोगों को अवगत कराते हुए जागरूकता और संकल्प का वातावरण निर्मित किया गया।