प्रेस विज्ञप्ति 

थाना बहरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई:
17.544 किलोग्राम गांजा सहित एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार – ₹14.60 लाख की संपत्ति जप्त।

        जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अमन मिश्रा के मार्गदर्शन तथा थाना बहरी प्रभारी निरीक्षक राजेश पाण्डेय के नेतृत्व में एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।

थाना बहरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए 17 किलो 544 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। गांजा की अनुमानित कीमत ₹2,50,000/- है, वहीं मौके से एक बिना नंबर की पिकअप वाहन (कीमत ₹12 लाख) और मोबाइल फोन (कीमत ₹10,000/-) भी जब्त किया गया है। कुल जब्त सामग्री की कीमत लगभग ₹14.60 लाख आँकी गई है।


घटना का संक्षिप्त विवरण: थाना प्रभारी बहरी निरी0 राजेश पाण्डेय को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एक सफेद रंग की बुलेरो पिकअप में भारी मात्रा में अवैध गांजा लेकर पोखरा-तरका रोड से बहरी की ओर आ रहे हैं। सूचना की तस्दीक एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एक विशेष पुलिस टीम गठित कर ग्राम चंदवाही के पास घेराबंदी की गई।

कुछ समय बाद मुखबिर के बताए अनुसार संदिग्ध वाहन आते दिखा, जिसे रोकने का प्रयास किया गया। वाहन रुकते ही उसमें सवार एक व्यक्ति झाड़ियों का लाभ उठाकर भाग गया, जबकि वाहन चला रहे व्यक्ति को पकड़ लिया गया।

पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम नीरज कुमार रावत पिता रामप्रकाश रावत (उम्र 28 वर्ष), निवासी ग्राम पड़खुड़ी नं. 01 थाना जमोड़ी, जिला सीधी बताया। वहीं, फरार हुए व्यक्ति की पहचान राघवेन्द्र जायसवाल, निवासी पड़खुड़ी नं. 01 के रूप में हुई है, जो पिकअप वाहन का मालिक भी है।

वाहन की तलाशी में 17.544 किलोग्राम अवैध गांजा मिला जिसे जप्त किया गया साथ ही परिवहन मे प्रयुक्त एक बिना नंबर पिकअप वाहन, तथा एक वीवो कंपनी का मोबाइल फ़ोन, सभी सामग्री को विधिवत जप्त कर आरोपी नीरज रावत को धारा 20(बी) NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

फरार आरोपी राघवेन्द्र जायसवाल की तलाश की जा रही है, जिसे शीघ्र गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।

जप्त सामग्री का विवरण:

गांजा – 17.544 किलोग्राम (कीमत लगभग ₹2,50,000/-)

बिना नंबर की सफेद बुलेरो पिकअप – कीमत लगभग ₹12,00,000/-

मोबाइल फोन (वीवो कंपनी) – कीमत लगभग ₹10,000/-

कुल जप्ती मूल्य – लगभग ₹14,60,000/-

कार्यवाही में शामिल टीम: निरी. राजेश पाण्डेय, सउनि सुरेश प्रताप सिंह, प्र.आर. गोविन्द नारायण सिंह, आर. राजकमल, चैतन्य मिश्रा, संदीप सिंह गुर्जर, रामेश्वर सिंह, राधेश्याम,नन्दलाल यादव, चा.आर. दिग्यविजय यादव एवं सायबर सेल सीधी से आर. प्रदीप मिश्रा

👉 थाना बहरी पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर कड़ा प्रहार है, जो जिले में नशा मुक्त समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

keyboard_arrow_up
Skip to content