// प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 14/06/2024 //
// नशीली कफ सिरफ का अवैध भण्डारण कर विक्रय करने वाले आरोपी को चुरहट पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से लगभग 10 हजार रुपये कीमती 59 नग नशीली कफ सिरफ जप्त //
डॉ रविंद्र वर्मा पुलिस अधीक्षक सीधी के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जिले में हो रहे अवैध मादक प्रदार्थो के परिवहन/विक्रय के विरूद्ध अभियान चलाकर सीधी के नौजवानो को नशे की गिरफ्त से बाहर लाने के प्रयास में एक और कार्यवाही।
मामले का संक्षिप्त विवरण दिनांक 13.06.24 को थाना प्रभारी चुरहट निरी. पुष्पेंद्र मिश्रा को जरिये मुखबिर सूचना मिली की ग्राम सुंदरी का सुन्दरलाल गुप्ता अपने पक्के घर में अवैध कफ सिरफ विक्रय हेतु रखा है। थाना प्रभारी चुरहट द्वारा अविलम्ब वरिष्ठ अधिकारियो को सूचित किया जाकर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर मुखविर के बताये स्थान पर भेजा गया जहाँ एक व्यक्ति मिला जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम सुंदरलाल गुप्ता पिता कन्हैयालाल गुप्ता उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम सुंदरी थाना चुरहट का बताया जिसे मुखविर सूचना से अवगत कराया जाकर उसके घर की तलाशी ली गई तो पक्के घर के कोने में एक प्लास्टिक की बोरी में अवैध ग्लूकोड़ कफ सिरफ की 59 नग कीमती लगभग 10,000 रूपये मिली जिसके रखने व विक्रय के संबंध में कागजात की मांग की गयी किन्तु किसी तरह के कोई वैद्य दस्तावेज प्रस्तुत नही किया जिस पर थाना चुरहट द्वारा आरोपी के विरुद्ध ड्रग कंट्रोल अधिनियम 1949 की धारा 5/13 एवं एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/22 के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चुरहट निरी. पुष्पेंद्र मिश्रा, सउनि अखिलेश पटेल, प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिंह, करण तिवारी, आरक्षक उदय तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।