प्रेस विज्ञप्ति
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा संचालित प्रदेशव्यापी विशेष अभियान “नशे से दूरी – है जरूरी” के अंतर्गत दिनांक 28 जुलाई 2025 को अभियान के चौदहवें दिन जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन तथा थाना/चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया।
🔷 प्रमुख गतिविधियाँ इस प्रकार रहीं:
▪️ थाना सेमरिया द्वारा शिव मंदिर, बढौरा में रंगोली प्रतियोगिता, हस्ताक्षर अभियान एवं फ्लेक्स-बैनरों
के माध्यम से श्रद्धालुओं को नशामुक्त जीवन जीने हेतु प्रेरित किया गया।
▪️ थाना भुईमाड़ द्वारा प्राथमिक पाठशालाएँ हारी एवं बेलाताल में बच्चों एवं अभिभावकों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए शपथ दिलाई गई।
▪️ चौकी टिकरी (थाना मड़वास) द्वारा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोचिला एवं दरिया में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया तथा छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को शपथ दिलाकर जागरूक किया गया।
▪️ थाना कमर्जी द्वारा एसडीओपी चुरहट की उपस्थिति में “नशे को कहें ना” अभियान अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। एसडीओपी ने अभियान का शुभारंभ करते हुए नशे की हानियों पर प्रकाश डाला एवं आमजन को प्रेरित किया।
▪️ थाना मझौली द्वारा “नशे को कहें ना” अभियान अंतर्गत व्यापक हस्ताक्षर अभियान चलाया व नशा मुक्ति की शपथ दिलाकर आमजन को जागरूक किया गया।
▪️ थाना कोतवाली, सीधी द्वारा जिला अस्पताल में डॉक्टर्स, स्टाफ नर्सेज एवं अन्य कर्मियों को शपथ दिलाई गई एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। साथ ही दिव्य ज्योति सोशल डेवलपमेंट सेंटर एवं अरविंदो हायर सेकेंडरी स्कूल सीधी में विद्यार्थियों व शिक्षकों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए शपथ दिलाई गई।
▪️ चौकी पोंडी (थाना कुसमी ) द्वारा वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति में “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान अंतर्गत शपथ ग्रहण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
▪️ थाना जमोड़ी अंतर्गत वन विभाग डिपो कर्मचारियों को नशा उन्मूलन हेतु जागरूक कर शपथ दिलाई गई।
▪️ थाना रामपुर नैकिन द्वारा हायर सेकेंडरी उत्कृष्ट विद्यालय, रामपुर कस्बा में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगण को जागरूक कर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
वहीं, चौकी पिपरांव द्वारा जय ज्योति स्कूल पिपरांव एवं चौकी खड्डी द्वारा सिंधु पब्लिक स्कूल बारों में जागरूकता अभियान चलाया गया।
▪️ थाना चुरहट द्वारा बस स्टैंड एवं नेहरू चौराहा पर व्यापक जनजागरूकता अभियान एवं हस्ताक्षर कार्यक्रम आयोजित कर दुकानदारों एवं नागरिकों को जागरूक किया गया।
▪️ थाना अमिलिया द्वारा सीएचसी अमिलिया एवं पीएचसी सिहावल में बीएमओ व वन विभाग के साथ मिलकर नशा मुक्ति हेतु शपथ ग्रहण, पोस्टर वितरण एवं सामाजिक-आर्थिक दुष्परिणामों पर जागरूकता अभियान चलाया गया।
▪️ थाना बहरी द्वारा तहसील कार्यालय बहरी में “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत तहसील कर्मचारियों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया तथा नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में तहसील के विभिन्न विभागों के कर्मचारीगण ने सहभागिता कर नशा मुक्त समाज निर्माण हेतु प्रतिबद्धता जताई।