प्रेस विज्ञप्ति

“नशे से दूरी – है जरूरी” अभियान का भव्य समापन समारोह आयोजित।

रैली, गीत, शपथ और संवाद से गूंजा सीधी — नशा मुक्ति का लिया संकल्प।

प्रदेशव्यापी विशेष अभियान “नशे से दूरी – है जरूरी” के समापन अवसर पर दिनांक 30 जुलाई 2025 को थाना कोतवाली, जिला सीधी में एक भव्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल नेतृत्व में किया गया।

कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सिंह परिहार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अमन मिश्रा, परिविक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक श्री सुजीत कड़वे, नवनियुक्त उप पुलिस अधीक्षक श्री शुभम जैन, रक्षित निरीक्षक श्री वीरेंद्र कुमरे सहित कोतवाली, यातायात एवं जमोड़ी थाना प्रभारी, एनजीओ (ग्राम सुधार समिति) के प्रतिनिधिगण श्री सुरेंद्र शुक्ला एवं मीरा गौतम , पत्रकारगण, एनसीसी एवं स्काउट-गाइड के छात्र-छात्राएं एवं आमजन उपस्थित रहे।

🎤 कार्यक्रम का मंच संचालन

कार्यक्रम का प्रभावी मंच संचालन रक्षित निरीक्षक श्री वीरेंद्र कुमरे द्वारा किया गया, जिन्होंने उपस्थित अतिथियों का परिचय एवं वक्ताओं को आमंत्रित करते हुए कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित किया।

🚶 नशा मुक्ति रैली से कार्यक्रम का शुभारंभ

समारोह की शुरुआत गांधी चौराहा स्थित पार्किंग स्थल से निकाली गई नशा मुक्ति पैदल रैली से हुई, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कोतवाली परिसर पहुंची। रैली के माध्यम से आमजन को नशा मुक्त जीवन की ओर प्रेरित किया गया।

🗣️ विचार-विमर्श एवं प्रेरक उद्बोधन

कार्यक्रम में एनजीओ प्रतिनिधि श्री सुरेंद्र शुक्ला ने जागरूकता गीत “आओ मिलकर कसम हम यह खाएं, नशा दुनिया से दूर भगाएं” प्रस्तुत कर सभी को प्रेरित किया।

जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सिंह परिहार ने पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए गए इस अभियान की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।

पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा ने अपने प्रेरणादायक वक्तव्य में कहा कि 15 दिवसीय नशामुक्ति अभियान माननीय मुख्यमंत्री एवं आदरणीय पुलिस महानिदेशक महोदय के नेतृत्व में संपूर्ण प्रदेश में संचालित किया गया। यह अभियान केवल सीधी जिले तक सीमित न रहकर प्रदेश के प्रत्येक जिले, तहसील, थाना एवं चौकी तक पहुंचा, जिससे समाज के हर वर्ग तक नशा मुक्ति का संदेश प्रभावी रूप से पहुँचाया जा सके।बीते 15 दिनों के दौरान जिलेभर में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, शासकीय संस्थानों, एनजीओ, एवं समाज के सभी सक्रिय अंगों की भागीदारी से जन जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए गए, जिससे नशे के दुष्परिणामों को लेकर समाज में सजगता उत्पन्न हुई।
उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि “यह अभियान केवल 15 दिनों तक सीमित न रहे,
बल्कि इसे निरंतरता देते हुए हमें ऐसे लोगों को चिन्हित कर मदद करनी है
जो नशे की गिरफ्त में हैं, ताकि वे पुनः सामान्य जीवन में लौट सकें।”
उन्होंने यह भी कहा कि यदि कहीं भी नशीले पदार्थों की बिक्री या उपयोग की जानकारी हो, तो नागरिक गुप्त रूप से पुलिस को सूचना दे सकते हैं। इसके लिए मानस हेल्पलाइन नंबर 1933 या पुलिस कंट्रोल रूम सीधी से संपर्क किया जा सकता है।
अपने उद्बोधन के अंत में उन्होंने युवा वर्ग एवं छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से संबोधित करते हुए प्रेरणादायक शब्दों में कहा:
“तुम देश का भविष्य हो, भविष्य को नशे में नहीं खोने देना।
आज तुम्हारे पास सपने हैं, जोश है, प्रतिभा है – उसे बर्बाद मत होने देना।
अगर तुम्हें लगता है कि किसी कारण से जीवन कठिन है, तो याद रखो – समाधान नशे में नहीं, संवाद में है।
बात करो, सलाह लो, लेकिन अपने जीवन में नशे को हावी मत होने देना।”

🛑 शपथ एवं समापन
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। इसके पश्चात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों, सहभागी संस्थाओं एवं आम नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम के औपचारिक समापन की घोषणा की।

🎯 संदेश
जिले के समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्रों में भी इसी प्रकार समापन कार्यक्रम आयोजित किए गए। सभी से यह आह्वान किया गया कि अभियान भले ही समाप्त हो रहा है, किंतु नशा मुक्त समाज की दिशा में हमारा प्रयास निरंतर जारी रहना चाहिए। तभी इस अभियान की वास्तविक सफलता और सार्थकता सिद्ध होगी।

keyboard_arrow_up
Skip to content