।। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 28 जुलाई 2024।।

।। पुलिस अधीक्षक के नशा विरोधी आभियान के तहत लगातार जारी सीधी पुलिस की कार्यवाही, कार्यवाही करते हुऐ चौकी मड़वास पुलिस ने जप्त किया लगभग 3.23 लाख रूपये कीमती 9.555 किलोग्राम गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त 2 नग मोटर सायकल।।

पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं एसडीओपी कुसमी सुश्री रोशनी सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी मझौली उनि दीपक बघेल के नेतृत्व में चौकी प्रभारी मड़वास उप निरीक्षक केदार परौहा एवं टीम ने 03 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुये जप्त किया 9.555 किलोग्राम गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त 2 नग मोटर सायकल, कुल कीमती 03 लाख 23 हजार रूपये।

मामला विवरणर:- दिनांक 27/07/24 को चौकी प्रभारी मड़वास उनि0 केदार परौहा को दौरान देहात भ्रमण मुखबिर सूचना मिली की टिकरी तरफ से ग्राम कतरवार का मुन्ना लाल कुशवाहा अपने दो साथियो के साथ दो अलग-अलग मोटर सायकल में अबैध मादक पदार्थ गांजा लेकर आ रहा है उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर उनके निर्देशन में चौकी प्रभारी मड़वास स्वयं टीम लेकर मुखबिर के बताये स्थान तरफ रवाना हुये कुछ समय बाद दो मोटर सायकल महखोर तरफ से आती हुई दिखाई दी जैसे ही हिनौता तिराहा पहुचे तो पुलिस एवं रोड़ में लगे पुलिस वाहनो को देख कर अपनी अपनी मोटर सायकल मोड़ने का प्रयास किये जिनको घेराबंदी कर स्टाफ व गवाहानो की मदद से दौडकर पकड़ा गया। संदेहियो का नाम पता पूछा जो मोटर सायकल क्रमांक एमपी 18 एमटी 1572 पर सवार व्यक्ति अपना नाम कृष्णकुमार यादव पिता महेश यादव उम्र 18 साल निवासी पैरी बहरा थाना जैतपुर जिला शहडोल एवं उसके पीछे बैठा व्यक्ति अपना नाम प्रेमलाल कुशवाहा पिता महेश प्रसाद कुशवाहा उम्र 25 साल निवासी पैरी बहरा थाना जैतपुर जिला शहडोल एवं बजाज कम्पनी की पल्सर मोटर सायकल विना नम्बर में सवार व्यक्ति अपना नाम मुन्ना कुशवाहा पिता चिन्तामणि कुशवाहा उम्र 20 साल निवासी कतरवार का होना बताये पिठ्ठू बैंग में मिले 02 नग पैकेट एवं प्रेमलाल कुशवाहा के झोला से 03 नग पैकेट मिले जो अबैध मादक पदार्थ गांजा जैसा होना पाया गया जिसको तौल करने पर कुल 9.545 किलो ग्राम कीमती 143175 रूपये पाया गया। उक्त मादक पदार्थ गॉजा के रखने एवं परिवहन के संबंध वैद्य कागजात की माग की गई जो कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही किये आरोपियों का उक्त कृत्य धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत दंडनीय पाये जाने से उपरोक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा समक्ष गवाहों के जप्त कर कब्जे पुलिस लिया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

जप्त मशरुका:-
📌 9.545 किलो ग्राम कीमती 143175 रूपये
📌 दो अदद मोटर सायकल कीमती 180000 रूपये
कुल जप्त सामग्री 03 लाख 23 हजार 175 रूपये।

गिरफ्तार आरोपीः-
👉 कृष्णकुमार यादव पिता महेश यादव उम्र 18 साल निवासी पैरी बहरा थाना जैतपुर जिला शहडोल ।
👉 प्रेमलाल कुशवाहा पिता महेश प्रसाद कुशवाहा उम्र 25 साल निवासी पैरी बहरा थाना जैतपुर जिला शहडोल ।
👉 मुन्ना कुशवाहा पिता चिन्तामणि कुशवाहा उम्र 20 साल निवासी कतरवार।

उपरोक्त समस्त कार्यवाही मे चौकी प्रभारी मड़वास उनि केदार परौहा प्रआर. तिलकराज सिह, हृदयलाल दीवान, आर. मोनू राठौर का एवं चौकी मड़वास स्टाफ महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

keyboard_arrow_up
Skip to content