।। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 26.06.2024 ।।

// पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस परेड़ ग्राउण्ड से नशामुक्ति हेतु सायकल रैली निकाल कर लोगो को किया गया जागरूक //

// नशे के विरुद्ध लगातार जारी है सीधी पुलिस का जन जागरूकता अभियान, जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र अन्तर्गत सार्वजनिक स्थल एव स्कूल कॉलेजो में किया जा रहा जन जागरूकता कार्यक्रम //

आज दिनांक 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी निर्देश के बाद पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी श्री अरविन्द श्रीवास्तव व समस्त एसडीओपी के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में जिले भर में नुक्कड़ नाटक, चौफाल, बैनर पोस्टर लगाकर स्कूल कॉलेज मे जाकर लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक किया जा रहा है। जिस तारतम्य में आज

 दिनांक 26.06.2024 को प्रातः सायकल रैली एवं जिले में विभिन्न सार्वजनिक स्थानो स्कूल/कॉलेज में नशामुक्ति के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे-
📌 नशामुक्ति अभियान के तारतम्य में आज दिनांक 26.06.2024 को प्रातः 06ः00 बजे पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा के नेतृत्व में सायकल रैली का आयोजन किया गया। रैली मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द्र श्रीवास्तव, रक्षित निरीक्षक विरेन्द्र कुमरे, टी आई कोतवाली निरी. अभिषेक उपाध्याय एवं थाना कोतवाली जमोड़ी, यातायात, पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं रक्षित केंद्र का बल शामिल हुआ।
रैली पुलिस परेड ग्राउंड से प्रारम्भ होकर पुलिस कंट्रोल रूम होते हुए सर्किट हाउस, कलेक्ट्रेट तिराहा, अस्पताल चौक, सम्राट चौक होते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय होते हुए वापस पुलिस परेड ग्राउंड सीधी पहुंची।
रैली मे तख्तीयों एवं बैनर के माध्यम से लोगो को नशे का दुष्परिणाम बताते हुए नशा मुक्त होने के लिए अपील की गई। इसके साथ थाना क्षेत्रों में अलग अलग नशामुक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया-

📌 थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरी. सुधाशु तिवारी के नेतृत्व में रामपुर नैकिन पुलिस द्वारा थाना अंतर्गत रामपुर बाजार एवं ग्राम हत्था में चौफाल लगाकर नशामुक्ति के बारे मे जागरूक किया जाकर उपस्थित लोगो को नशे से दूर रहने की सपथ दिलाई गई।

📌 थाना प्रभारी अमिलिया़ निरी. राकेश बैस के नेतृत्व में अमिलिया़ पुलिस द्वारा थाना अंतर्गत शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमुरी में उपस्थित छात्र/छात्राओं एवं शिक्षको को नशामुक्ति के बारे मे जागरूक किया गया।

📌 थाना प्रभारी मझौली उनि दीपक बघेल के नेतृत्व में मझौली पुलिस द्वारा थाना अंतर्गत मझौली महाविद्यालय मे अनुविभागीय अधिकारी कुसमी के उपस्थिति मे छात्र/छात्राओं एवं प्राध्यापको तथा ग्राम छवारी एवं छूही में चौफाल लगाकर वहा उपस्थित लोगो को नशामुक्ति के बारे मे जागरूक किया जाकर नशे से दूर रहने की सपथ दिलाई गई।

📌 चौकी प्रभारी मड़वास उनि केदार परौहा के नेतृत्व में मड़वास पुलिस द्वारा चौकी अंतर्गत मड़वास कालेज के छात्र/छात्राओं एवं उपस्थित प्राध्यापको को एवं कोल बस्ती में चौफाल लगाकर वहां उपस्थित लोगो को नशामुक्ति के बारे मे जागरूक किया गया।

📌 उप निरीक्षक शेषमणि मिश्रा चौकी प्रभारी सिहावल थाना अमिलिया के नेतृत्व में चौकी सिहावल पुलिस द्वारा सिहावल बाजार में चौफाल लगाकर नशे से होने वाले नुकसान एवं नशामुक्ति के बारे मे जागरूक किया जाकर नशामुक्ति हेतु सपथ दिलाई गई।

📌 उप निरीक्षक गंगा सिंह मार्को चौकी प्रभारी खड्डी के नेतृत्व में ग्राम मोहनी में चौफाल लगाकर नशामुक्ति के बारे मे जागरूक किया गया।

📌 सहायक उप निरीक्षक जय नरायण श्रीवास्तव के नेतृत्व में चौकी पोड़ी थाना कुसमी पुलिस द्वारा बैगा बस्ती में नशे से होने वाले नुकसान एवं नशामुक्ति के बारे मे जागरूक किया जाकर सपथ दिलाई गई।

📌 उप निरीक्षक डी.डी. सिंह के नेतृत्व में यातायात थाना पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न चौराहो एवं बाजार मे नशामुक्ति एवं यातायात नियमो के बारे मे बैनर पोस्टर के माध्यम से जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में शामिल हुये छात्र/छात्राओं एवं उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए नशे के कारण होने वाले नुकसान के बारे मे बताया गया। गौरतलब है कि नशीले पदार्थों का समाज में तेजी से चलन बढ़ रहा है। जिसकी चपेट में नवयुवक आ रहे हैं। युवाओं में विशेष कर स्कूल/ कॉलेज के छात्र-छात्राओं में नशे की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है। नशा एक ऐसा पदार्थ है जिसके प्रयोग से मानव शरीर खोखला हो जाता है। शरीर की ताकत नशे की भेंट चढ़ जाने के कारण कैंसर, जिगर का खराब होना, फेफड़ों, दिल की बीमारी, शरीर का कमजोर होना, याददाश्त कमजोर होना, एड्स, मानसिक रोग आदि की बीमारी शरीर में घर कर सकती है। नशे की आदत एक बीमारी है। ज्यादातर सामाजिक, मानसिक तथा आर्थिक रूप से कमजोर लोक ही इसका शिकार होते हैं। इस लिए उनसे सहानुभूतिपूर्ण रवैया अपनाना चाहिए। नशे में फंसे व्यक्ति का मनोबल बढ़ाना चाहिए तथा इलाज के लिए प्रेरित करना चाहिए। साथ ही यह प्रवृत्ति इनको अपराध घटित करने के लिए भी प्रेरित करती है। आने वाले पीढ़ी को नशे से दूर कर एक सुनहरा भारत बनाने के लिए सीधी पुलिस ने यह पहल की है।

‘‘ सीधी ने अब ठाना है नशामुक्त हो जाना है‘‘

keyboard_arrow_up
Skip to content