प्रेस विज्ञप्ति 

पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा नें थाना चुरहट का किया आकस्मिक निरीक्षण
रात्रिकालीन ड्यूटी व्यवस्था और डिजिटल कार्यप्रणाली की जाँच कर दिए आवश्यक दिशानिर्देश।

जिला पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने, थानों की वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त करने, एवं कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा द्वारा दिनांक 26 मई 2025 की रात्रि को बिना पूर्व सूचना के थाना चुरहट का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं एसडीओपी चुरहट श्री आशुतोष द्विवेदी भी साथ उपस्थित रहे।

🔹 निरीक्षण के प्रमुख बिंदु:
▪️ थाने में उपस्थित समस्त स्टाफ से e-Sakshya तथा e-Rakshak ऐप के प्रभावी उपयोग के संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए।
▪️ रात्रिकालीन ड्यूटी रजिस्टर का अवलोकन कर ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।
▪️ थाने में रखे गए दैनिक रिकार्डों, केस डायरी, अपराध रजिस्टर, FIR इत्यादि का निरीक्षण किया गया, जो संतोषजनक पाए गए।
▪️ पुलिस अधीक्षक ने कर्मचारियों को उत्तरदायित्व और सजगता के साथ कार्य करने की हिदायत दी।

✅ निरीक्षण का उद्देश्य:

👉 निगरानी तंत्र को मजबूत बनाना
👉 रात्रिकालीन ड्यूटी की सक्रियता सुनिश्चित करना
👉 डिजिटल पुलिसिंग को प्रोत्साहन देना
👉 कर्मचारियों में उत्तरदायित्व की भावना सुदृढ़ करना

पुलिस अधीक्षक डॉ. वर्मा ने निरीक्षण के पश्चात अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु निरंतर सजग रहें, तथा जनसंपर्क व सेवा भाव के साथ कार्य करें।

keyboard_arrow_up
Skip to content