प्रेस विज्ञप्ति
फरार अपराधियों की घेराबंदी में सीधी पुलिस की बड़ी कार्रवाई।
48 वारंट तामील, 62 बदमाशों की चेकिंग ।
पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन में जिले में फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु 28-29 एवं 29-30 जून 2025 की दरम्यानी रात एक व्यापक विशेष अभियान चलाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं समस्त एसडीओपी तथा थाना/चौकी प्रभारियों के समन्वित प्रयासों से यह अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
अभियान के दौरान समूचे जिले में सघन कॉम्बिंग गश्त करते हुए हत्या, लूट, डकैती, मारपीट, आबकारी जैसे गंभीर अपराधों में फरार आरोपियों की तलाश की गई और न्यायालय द्वारा जारी कुल 48 वारंट (11 स्थायी व 37 गिरफ्तारी वारंट) की प्रभावी तामील करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
थाना-वार विवरण:
कोतवाली: 04 स्थायी, 03 गिरफ्तारी वारंट
जमोड़ी: 01 स्थायी, 07 गिरफ्तारी वारंट
बहरी: 02 स्थायी, 04 गिरफ्तारी वारंट
चुरहट: 03 गिरफ्तारी वारंट
रामपुर नैकिन: 05 गिरफ्तारी वारंट
कमर्जी: 01 स्थायी, 02 गिरफ्तारी वारंट
मझौली: 02 गिरफ्तारी वारंट
मड़वास: 02 गिरफ्तारी वारंट
अमिलिया: 01 स्थायी, 07 गिरफ्तारी वारंट
कुसमी: 01 स्थायी वारंट
सेमरिया: 02 स्थायी वारंट, 01 गिरफ्तारी वारंट
भुइमाड़: 02 गिरफ्तारी वारंट
इसके साथ ही गश्त के दौरान 40 गुंडा बदमाश तथा 22 निगरानी बदमाशों को चेक कर उनके आपराधिक रुझानों की समीक्षा की गई और उन्हें भविष्य में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि से दूर रहने की सख्त हिदायत दी गई है।