*//प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 03.07.2024//*
लंबे समय से फरार स्थाई वारंटी को कमर्जी पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*सीधी।*
पुलिस अधीक्षक डॉ.रविन्द्र वर्मा के कुशल निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चुरहट आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी कमर्जी उनि पवन सिंह के नेतृत्व में लंबे समय से फरार स्थाई वारंटी को कमर्जी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है ।
मामले का संक्षिप्त विवरणः- आरोपी शिव बालक पटेल पिता मनबोध पटेल निवासी करुईखांड थाना कमर्जी का 2007 में मारपीट कर घटना दिनांक से फरार हो गया था जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया जिसे गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय पेश किया गया जहा से जिला जेल सीधी मे दाखिल कराया गया।
उक्त अपराधी की पता साजी मे थाना प्रभारी कमर्जी पवन सिंह, सउनि.विनोद त्रिपाठी, आर0 नीरज और रमेष साहू एवं कमर्जी पुलिस के अन्य पुलिसकर्मियो की अहम भूमिका रही है।