*।। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 03.07.2024 ।।*

 

     *लापता नाबालिक किशोरी को कोतवाली पुलिस ने महज 12 घंटों मे ढूंढ़कर किया परिजनों को सुपुर्द।*

 

*सीधी ।*

पुलिस अधीक्षक डॉ रविंद्र वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी के कुशल मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने गुमशुदा नाबालिक किशोरी को महज 12 घंटे में ढूंढ कर वैधानिक कार्रवाई के उपरांत परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

 

 *विवरण*

बीते दिनांक 2 जुलाई को थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक परिजन ने रिपोर्ट किया कि उनकी 16 वर्षीय नाबालिक किशोरी घर से गायब है रिश्तेदारी नातेदारी में पता करने पर कहीं कोई जानकारी नहीं मिल रही है मामला गंभीर होने के कारण थाना प्रभारी कोतवाली के द्वारा तुरंत मामला पंजीबद्ध कर किशोरी के पता तलाश हेतु सहायक उप निरीक्षक प्रदीप सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर रवाना की गई। कोतवाली टीम ने भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से किशोरी को महज 12 घंटे के भीतर ढूंढ़कर थाना लाई। जिसे वैधानिक कार्रवाई के उपरांत परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।

समस्त कार्रवाई में निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय, सहायक उप निरीक्षक प्रदीप सिंह एवं कोतवाली स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

keyboard_arrow_up
Skip to content