प्रेस विज्ञप्ति 

सीधी पुलिस की मादक पदार्थों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई – गांजा विक्रय एवं अवैध खेती के विरुद्ध अलग-अलग प्रकरण पंजीबद्ध कर 3.68 लाख रूपये कीमती 26.280 किलोग्राम गांजा किया जप्त।

पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी एवं एसडीओपी कुसमी सुश्री रौशनी ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जमोड़ी उनि. दिव्य प्रकाश त्रिपाठी एवं थाना प्रभारी कुसमी उनि. भूपेश बैस के नेतृत्व में सीधी पुलिस ने अवैध गांजा विक्रय एवं गांजा की खेती के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कुल 04 प्रकरणों में 11.580 किग्रा सूखा गांजा एवं 14.7 किग्रा गांजा के हरे पौधे (कुल अनुमानित कीमत ₹3,68,000/-) जप्त कर कानूनी कार्रवाई की है।

मामलों का विवरण इस प्रकार है –
प्रकरण 1:-
थाना प्रभारी कुसमी को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में गांजा विक्रय हेतु रखे हुए है। सूचना की तस्दीक कर पुलिस टीम द्वारा ग्राम वजबाई में दबिश दी गई। पुलिस को आता देख विधि विरुद्ध बालक मौके से फरार हो गया। घर की तलाशी के दौरान एक कमरे से 11.580 किग्रा. अवैध गांजा (अनुमानित कीमत ₹2,30,000/-) बरामद किया गया।
प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना जारी है।
👉 टीम में योगदान –
थाना प्रभारी कुसमी उनि. भूपेश बैस, थाना प्रभारी मड़वास उनि. केदार परौहा, सउनि. राजकुमार सिंह, सउनि. संतोष साकेत, सउनि. नारायण सिंह, प्रआर. लोकेन्द्र सिंह, आर. राहुल गिरवाल।

थाना जमोड़ी क्षेत्र अंतर्गत अवैध गांजा खेती पर कार्रवाई –
प्रकरण 2 – आरोपी: काशी साकेत (66 वर्ष)
निवासी – हड़बड़ो उरमनिया टोला, थाना जमोड़ी।
घर के सामने से 4 नग गांजा के हरे पौधे (वजन – 3.200 किग्रा., कीमत ₹32,000/-) जप्त।
धारा – एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20(a) के तहत मामला दर्ज।

प्रकरण 3 – आरोपी: बिंद्रा साकेत (66 वर्ष)
निवासी – हड़बड़ो उरमनिया टोला, थाना जमोड़ी।
घर के सामने से 2 नग गांजा के हरे पौधे (वजन – 9.700 किग्रा., कीमत ₹97,000/-) जप्त।
धारा – एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20(a) के तहत मामला दर्ज।

प्रकरण 4 – आरोपी: प्रेमलाल सिंह
निवासी – सिरसी, थाना जमोड़ी।
पुलिस दबिश के दौरान आरोपी फरार। घर के पीछे की बगिया से गांजा के उखड़े पेड़ एवं कपड़े पर सूखती हरी पत्तियाँ (वजन – 1.800 किग्रा., कीमत ₹18,000/-) जप्त।
धारा – एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20(a) के तहत मामला दर्ज।

👉 टीम में योगदान –
थाना प्रभारी जमोड़ी उनि. दिव्य प्रकाश त्रिपाठी, सउनि. सुरेश सिंह, प्रआर. लल्लू विश्वकर्मा, गुरु प्रसन्न सिंह, महाराणा प्रताप सिंह, आर. अंकित, महिला आर. कृति त्रिपाठी।

पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा द्वारा निर्देशित विशेष अभियान के तहत मादक पदार्थों की अवैध तस्करी एवं खेती के विरुद्ध यह कार्रवाई सतत रूप से जारी है। आमजन से अपील है कि नशे के कारोबार से जुड़ी किसी भी सूचना को गोपनीय रूप से पुलिस को उपलब्ध कराएं।
सीधी पुलिस नशा मुक्त समाज के लिए प्रतिबद्ध है।

keyboard_arrow_up
Skip to content