प्रेस विज्ञप्ति

सीधी पुलिस की मुस्तैदी से एक और जीवन सुरक्षित।

गजरी बांध में आत्मघाती प्रयास — पुलिस ने दिखाई संवेदनशीलता और साहस।

पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं एसडीओपी श्री आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन तथा थाना मझौली प्रभारी उप निरीक्षक विशाल शर्मा के नेतृत्व में मझौली पुलिस ने मानवीय संवेदनशीलता एवं तत्परता का परिचय देते हुए एक महिला की जान बचाकर उसे सुरक्षित घर पहुँचाया।

दिनांक 30 जुलाई 2025 को प्रातः 10:33 बजे राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल से सूचना प्राप्त हुई कि थाना मझौली अंतर्गत गजरी बांध में एक 49 वर्षीय महिला ने अज्ञात कारणों से छलांग लगा दी है तथा घायल अवस्था में है, जिसे शीघ्र पुलिस सहायता की आवश्यकता है।

सूचना प्राप्त होते ही थाना मझौली क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मौके पर रवाना किया गया। डायल-112/100 टीम में तैनात प्रधान आरक्षक अनूप सिंह एवं पायलेट राजा राम ने घटनास्थल पर पहुंचकर तत्परता से घायल महिला को बांध से बाहर निकालकर एफ़.आर.व्ही वाहन के माध्यम से तुरंत शासकीय अस्पताल मझौली पहुंचाया, जहां उसका उपचार किया गया।

घायल महिला की पहचान ममता सिंह गोंड, पति तिलकराज सिंह, उम्र 49 वर्ष, निवासी गजरी दमदारी टोला, थाना मझौली, जिला सीधी के रूप में हुई है। उपचार उपरांत उसे सकुशल परिजनों को सौंप दिया गया।

जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध है सीधी पुलिस
इस सराहनीय कार्य में डायल-112/100 स्टाफ की सक्रियता, मानवीय संवेदना और कर्तव्यपरायणता ने एक महिला का जीवन बचाया, जिसकी प्रशंसा जनमानस द्वारा की जा रही है। सीधी पुलिस नागरिकों की सुरक्षा एवं सहायता के लिए सदैव तत्पर एवं प्रतिबद्ध है।

keyboard_arrow_up
Skip to content