// प्रेस विज्ञप्ति 09 जुलाई 2024 //
सीधी पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानो से बालिग/नाबालिग बालक/बालिकाओं को सकुशल किया जा रहा दस्तयाब, मझौली थानान्तर्गत 02 अलग-अलग अपहृताओ को रतलाम एवं शहडोल़ से वही एक गुम इंसान को 1000 किलोमीटर दूर से दस्तयाब कर किया गया परिजनो के सुपुर्द
सीधी!
पुलिस अधीक्षक डॉ रविंद्र वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं एसडीओपी कुसमी सुश्री रोशनी ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी मझौली उप निरीक्षक दीपक बघेल के नेतृत्व में मझौली पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत्त अलग-अलग दिनांक को अलग-अलग स्थानो से गायब हुये 02 नाबालिगो को सीधी व शहडोल से तथा एक गुम इंसान को 1000 किलोमीटर दूर रतलाम से दस्तयाब कर किया गया परिजनो के सुपुर्द।
मामले का सक्षिप्त विवरणः- अलग-अलग फरियादियों की रिपोर्ट पर थाना मझौली में अपहरण संबंधी धारा 363 भा.द.वि. एवं 137(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना मझौली पुलिस टीम द्वारा तकनीकी एवं भौतिक दक्षता का उपयोग कर मुखबिर सूचना के आधार पर मामले के दोनो अपहृताओं को अलग अलग स्थानो सीधी एवं शहडोल से सकुशल दस्तयाब किया जाकर परिजनो के सुपुर्द किया गया है। अपने-अपने नाबालिगो के घर वापस लौटने पर फरियादियो द्वारा पुलिस टीम को धन्यवाद देते हुये पुलिस टीम द्वारा किये गये कार्य की सराहना की गई है। साथ ही एक अन्य मामले में पुलिस द्वारा एक गुम इन्सान को 1000 किलोमीटर दूर रतलाम से दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है।