प्रेस विज्ञप्ति

सीधी पुलिस ने तीन लापता नाबालिग बालिकाओं को किया सकुशल दस्तयाब।

रामपुर नैकिन और चुरहट थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से परिवारों को मिली राहत।

पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं एसडीओपी चुरहट श्री आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी रामपुर नैकिन और थाना प्रभारी चुरहट के नेतृत्व में सीधी पुलिस द्वारा तीन लापता नाबालिग बालिकाओं को दस्तयाब कर उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया।

प्रकरण 1 – थाना रामपुर नैकिन

दिनांक 26 जून 2025 को थाना रामपुर नैकिन में एक फरियादी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री बिना किसी को बताए घर से कहीं चली गई है। गुमशुदगी की सूचना पर तत्काल मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।

सघन तलाश एवं निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप दिनांक 28 जून 2025 को ग्राम अगडाल, थाना रामपुर नैकिन से नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नि. सुधांशु तिवारी, उनि. मोतीलाल रावत, एएसआई संदीप वर्मा, प्रआर. प्रसन्न मिश्रा, आर. संदीप एवं आर. महेन्द्र तिवारी की विशेष भूमिका रही।

प्रकरण 2 एवं 3 – थाना चुरहट

थाना चुरहट क्षेत्र में दो अलग-अलग परिजनों द्वारा दिनांक 02.06.2025 तथा 16.06.2025 को नाबालिग किशोरियों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। थाना चुरहट पुलिस द्वारा दोनों मामलों में पृथक-पृथक अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई एवं थाना प्रभारी द्वारा दो टीमों का गठन कर लापता किशोरियों की तलाश की जा रही थी।

लगातार प्रयासों के बाद दोनों किशोरियों को दस्तयाब कर लिया गया है। वैधानिक प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उनि. दीपक बघेल, उनि. आशा सिलावट, सउनि. मनोज प्रजापति, अनंतलाल प्रजापति, प्रधान आर. धीरेन्द्र बागरी, अभिषेक पाण्डेय, नितेश प्रजापति, आर. विवेक द्विवेदी, सुशील, अभिषेक शुक्ला, तथा साइबर सेल से आर. कृष्ण मुरारी द्विवेदी की अहम भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content