*।। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 16.07.2024 ।।*

 

*।। दो अलग-अलग नाबालिग अपहृताओ को कोतवाली पुलिस ने किया दस्तयाब, 1 को 16 घंटे में तो दूसरे को 12 घंटे के अंदर दस्तयाब कर किये परिजनो के सुपुर्द।।*

 

पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अभिषेक उपाध्याय के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने 2 अलग-अलग नाबालिग अपहृताओ को 12 एवं 16 घंटे के भीतर दस्तयाब कर किया परिजनों के सुपुर्द।

 

*मामला विवरण:-*

 

*1.* फरियादी ने दिनांक 14.07.2024 को थाना कोतवाली उपस्थित आकर रिपोर्ट किया की उसकी नबालिक लड़की उम्र 17 वर्ष दिनांक 14.07.2024 को 1.00 बजे दिन घर दूकान कर गई थी जो वापस नही आई। कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसालकर भगा ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में धारा 137(2) बी.एन.एस. का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। दौरान विवेचना अपहृता को अपराध कायमी के 16 घण्टे के भीतर दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।

 

*2.* फरियादिया दिनांक 14.07.2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट की कि इसकी नबालिक लड़की उम्र 17 वर्ष 4 माह की दिनांक 13.07.2024 को घर मे बिना बताये कहीं चली गई है। लगता है कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसालकर भगा ले जाया गया है। फरियादिया की रिपोर्ट पर अपराध थाना कोतवाली में धारा 137(2) बी.एन.एस. का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। दौरान विवेचना अपहृता को अपराध कायमी के 12 घण्टे के भीतर दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।

 

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अभिषेक उपाध्याय, सउनि. राजमणि अहिरवार, प्रधान आरक्षक हाकिम सिंह, मप्रआर. कुसुमकली सिंह एवं मआर. प्रिंयका पटेल का सराहनीय योगदान रहा।

keyboard_arrow_up
Skip to content