।। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 09.08.2024 ।।
।। अनवरत जारी है सीधी पुलिस का अपहृताओ का दस्तयाबी अभियान, अभियान के तहत बहरी पुलिस ने एक नाबालिक अपहृता को दस्तयाब कर किया परिजनों के सुपुर्द।।
पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्या. श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी बहरी निरी. राकेश बैस के नेतृत्व में नाबालिग अपहृता को बहरी पुलिस ने दस्तयाब कर किया परिजनों के सुपुर्द।
मध्य प्रदेश शासन व पुलिस मुख्यालय द्वारा महिलाओ व बच्चों के विरुद्ध होने वाली घटनाओ में शीघ्र एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये है, जिसको दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रविंद्र वर्मा द्वारा जिले भर में अपहृत बालक बालिकाओं को दस्तयाब करने हेतु निर्देशित किया गया जिस तरताम्य में बहरी पुलिस द्वारा एक अपहृता को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
मामला विवरणः- फरयादिया दिनांक 06.08.2024 को थाना बहरी उपस्थित आकर इस आशय कि रिपोर्ट लेख कराई कि उसकी 17 वर्ष क़ी नाबालिक लड़की दिनांक 05/08/2024 को सुबह मौहार मंदिर कहके गई थी जो वापस नहीं आई। आस पड़ोस नाते रिस्तेदारी सभी जगह पता किया जो कही नही मिली लगता है कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया है फरियादिया कि रिपोर्ट पर थाना बहरी में धारा 137(2) भारतीय न्याय सहिता का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना व पता मे लिया गया दौरान पता तलाश अपहृता को दिनांक 08/08/2024 को दस्तयाब कर वैधानिक कार्यवाही उपरांत परिजनों के सुपुर्द किया गया।
उक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बहरी निरी. राकेश बैस, सउनि भूपेंद्र बागरी, सोहागवती सिंह का सराहनीय योगदान रहा।





