//प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 26 जुलाई 2024//

 

 ।। अवैध नशे के विरूद्ध अभियान स्तर पर जारी है सीधी पुलिस की कार्यवाही, कार्यवाही करते हुये सीधी पुलिस ने 1 लाख 22 हजार रूपये कीमती 720 सीसी नशीली कफ सिरफ 05 नग एंड्रॉइड मोबाईल कीमती 01 लाख एवं परिवहन मे प्रयुक्त वाहन बोलेरो कीमती 5 लाख कुल कीमती 07 लाख 22 हजार रूपयो के जप्त करते हुये 5 आरोपियों को किये गिरफ्तार।।

पुलिस महानिरीक्षक रीवा, जोन रीवा डॉ महेंद्र सिंह सिकरवार एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक रीवा क्षेत्र, रीवा श्री साकेत प्रकाश पांडेय द्वारा रीवा जोन के समस्त जिलों को मादक पदार्थों के अवैध विक्रय परिवहन एवं संग्रहण करने वालो के विरुद्ध कारवाही हेतु निर्देशित किया गया है जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ.रविन्द्र वर्मा के कुशल निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चुरहट आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी कमर्जी उनि पवन सिंह के नेतृत्व मे कमर्जी पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुये 720 सीसी नशीली कफ सिरफ 05 नग एंड्रॉइड मोबाईल एवं परिवहन मे प्रयुक्त वाहन बोलेरो वाहन कुल कीमती 07 लाख 22 हजार रूपये जप्त कर की गई कार्यवाही।

 

 मामले का संक्षिप्त विवरणः-दिनांक 25/07/2024 को थाना प्रभारी कमर्जी को दौरान देहात भ्रमण जरिये मुखबिर सूचना मिली कि मऊगंज तरफ से एक बोलेरो वाहन क्रमांक MP 53 ZC 1239 में अवैध नशीली कफ सिरफ लेकर 4-5 व्यक्ति सीधी तरफ आ रहे है। थाना प्रभारी कमर्जी द्वारा मुखविर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर उनके निर्देशन में थाना की एक टीम गठित कर मुखविर के बताये स्थान तुर्रा पहाड रवाना हुआ जैसे ही राजपूत ढाबा के पहले पहुंचे तभी एक सफेद कलर की बोलेरो तेजी से मऊगंज रोड से आती दिखी जों पुलिस की गाडी को आता देखकर अपनी गाडी को बीछी पतेर रोड से ही ग्राम पाठ रोड तरफ मोड़ कर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर स्टाफ व गवाहानो की मदत से दौडकर पकड़ा गया। बोलेरो वाहन को चेक करने पर उसमे पांच लोग बैठे थे जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम क्रमशः 01. अमोल तिवारी पिता स्व. रोहिणी प्रसाद तिवारी उम्र 24 वर्ष निवासी गाडा थाना कोतवाली सीधी 02. आशीष पटेल पिता हनुमान प्रसाद पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी विठौली थाना अमिलिया 03. नाम आकाश सिंह पिता संतोष सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी करगिल थाना जमोडी 04. अम्बिकेश सिंह पिता गेंदलाल सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी लोहार चौकी मडवास थाना मझौली 05. राहुल तिवारी पिता राकेश तिवारी उम्र 25 वर्ष निवासी गाडा कोतवाली सीधी का होना बताये मौके पर वाहन की तलाशी ली गई जिसमें तीन नीले रंग की बोरी में बंधी हुई कार्टून मिले जिसको खोलकर चेक किया गया जिसमें कुत 06 नग खाकी कलर के कार्टून पैक पायी गयी जिन्हे खोलकर देखे जिसमे ओनरेक्स कफ सिरफ मिली जिसकी गिनती करने पर 720 नग कीमती 122400 रू की मिली जिसे समक्ष गवाहो के जप्त किया जाकर संदेहियों से उक्त नशीली कफ सिरफ के रखने एवं परिवहन के संबंध वैद्य कागजात की माग की गई जो कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही किये। आरोपियों का उक्त कृत्य स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 8/21/22/ एवं म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल एक्ट 5/13 के तहत अपराध पाये जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 720 नग ऑनरेक्स कफ सिरफ कीमती 122400 एवं एक नग बोलेरो कीमती 05 लाख एवं 05 नग एंड्रॉइड मोबाइल फोन कीमती 01 लाख कुल कीमती 7 लाख 22 हजार समक्ष गवाहो कें जप्त कर आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

 

*जप्त मशरूकाः-* 

1. 720 नग ऑनरेक्स कफ सिरफ कीमती 122400 रूपये।

2. 05 नग एंड्रॉइड मोबाइल फोन कुल कीमती 01 लाख

3. एक नग महिन्द्रा बोलेरो कीमती 05 लाख

समस्त मसरूका कुल कीमती 07 लाख 72 हजार रूपये।

 

*गिरफ्तार आरोपीः-*

01. अमोल तिवारी पिता स्व. रोहिणी प्रसाद तिवारी उम्र 24 वर्ष निवासी गाडा थला कोतवाली सीधी 

02. आशीष पटेल पिता हनुमान प्रसाद पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी विठौली थाना अमिलिया

03. नाम आकाश सिंह पिता संतोष सिंह उम्म्र 19 वर्ष निवासी करगिल थाना जमोडी 

04. अम्बिकेश सिंह पिता गेंदलाल सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी लोहार चैकी मडवास थाना मझौली 

05. राहुल तिवारी पिता राकेश तिवारी उम्र 25 वर्ष निवासी गाडा कोतवाली सीधी

 

उक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कमर्जी उनि. पवन सिंह, सउनि शिशुपालसिंह, नीरज सिंह, मुकेश रावत, संदीप चतुर्वेदी एवं कमर्जी थाना स्टाफ का अहम योगदान रहा।

keyboard_arrow_up
Skip to content