।। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 06.06.2024।।

।। क्रूरता पूर्वक 23 नग पशु (बैल) ट्रक मे लोड कर परिवहन कर रहे वाहन को पशुओं के साथ बरामद किया जाकर मामला किया गया पंजीबद्ध।।

पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अभिषेक उपाध्याय के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने क्रूरता पूर्वक पशुओं का परिवहन कर रहे वाहन को जप्त किया जाकर मवेशियों को कराया गया मुक्त।

मामला विवरण- दिनांक 04.06.2024 को रात्रि गस्त के दौरान थाना प्रभारी कोतवाली को जरिये मुखविर सूचना प्राप्त हुई की एक ट्रक टेलर में क्रूरता पूर्वक मवेशियों को भर कर सीधी से मड़वास तरफ जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा उनि तरूण कुमार बेडिंया के नेतृत्व में एक टीम रवाना किया गया जो टीम मडरिया बाईपास के पास पहुची जहा पर कुछ लोग मवेशियों से भरे ट्रक टेलर क्रमांक यूपी 70 बीटी 9824 को रोके थे और चालक वाहन छोड़कर भाग गया था। वाहन को चेक करने पर उसके अन्दर क्रूरता पूर्वक मवेशी (बैल) भरे थे जिन्हे समक्ष गवाहो के बाहर निकलवा कर गिनती कराई गई जो कुल 23 नग थे जिन्हे वहा उपस्थित लोगो की सहायता से कामधेनु गौशाला नेबूहा में में कार्यरत कर्मचारी के सुपुर्द किया गया तथा जप्तशुदा वाहन ट्रक टेलर क्रमांक यूपी 70 बीटी 9824 को जप्त कर थाना मे सुरक्षार्थ खडा कराया जाकर फरार आरोपी चालक के विरूद्ध पशुयों के प्रति क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(घ) का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।

जप्त मशरुका- 23 नग पशु (बैल ) कुल कीमती 1 लाख 15 हजार एवं ट्रक टेलर क्रमांक यूपी 70 बीटी 9824 कीमती 15 लाख, कुल कीमती 16 लाख 15 हजार/-

उपर्यूक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी0 अभिषेक उपाध्याय, उनि तरूण बेडिंया सउनि0 पुष्पेन्द्र सिंह, प्रदीप सिंह आर. आजाद खॉन का सराहनीय योगदान रहा है।

keyboard_arrow_up
Skip to content