//प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 25 अगस्त 2024//
।। चोरी की रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही करते हुये बहरी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया मशरुका किया बरामद।।
पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी बहरी निरी. राकेश बैस के नेतृत्व में बहरी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चोरी का खुलासा करते हुये चोरी गया सम्पूर्ण मशरुका किया बरामद
मामला विवरण:- दिनांक 24.08.2024 को फरियादी शिवकुमार साहू पिता राकेश साहू उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम झोखो थाना चितरंगी जिला सिंगरौली थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17.08.2024 को सीधी से वापस आते समय बहरी बस स्टैण्ड मे समय करीबन 10:00 बजे दिन मोटर सायकल पर लैपटाप से भरा बैग रखकर दुकान से सामान लेने गया सामान लेकर जब वापस आया तो देखा की मोटर सायकल पर बैग नहीं था आस पास देखा पर कही नहीं मिला। कोई अज्ञात ब्यक्ति बैग जिसमे एचपी कंपनी का लैपटाप मय चार्जर कीमती 62000 रुपये का चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बहरी में धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। दौरान विवेचना बहरी पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए संदेही राजेश साकेत पिता स्व. बुद्धिमान साकेत उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम बिलारो बदरखाडा टोला को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ की गयी जिसने चोरी की घटना करना स्वीकार कर कब्जे से उक्त बैग जिसमे लैपटाप चार्जर सहित कुल कीमती 62000 रुपये बरामद कर प्रकरण मे जप्त किया जाकर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
सराहनीय भूमिका:- उपरोक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बहरी निरी. राकेश बैस प्र.आर. रामसुन्दर साकेत, आर. राजकमल, रघुराज सिंह का सराहनीय योगदान रहा है।