|| प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 30 जुलाई 2024 ||
।। पुलिस अधीक्षक द्वारा नेशनल वॉल बाल चौंपियनशिप 2024 के खिलाड़ियों का सम्मान कर किया उत्साहवर्धन।।
सीधी पुलिस अधीक्षक डॉ.रविन्द्र वर्मा (नियंत्रण कर्ता अधिकारी जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग सीधी) तथा अति.पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव (जिला अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग सीधी) के द्वारा इंडियन वॉल बाल चैपियनशिप 2024 द्वारा नेशनल वॉल बाल चौंपियनशिप 2024 अपाला स्कूल ऑफ़ एजूकेशन नोहर हनुमानगढ़ राजस्थान में दिनांक 27 जुलाई 2024 से 28 जुलाई 2024 तक आयोजित प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए सीधी जिले के मिनी एज 14 वर्ष व कम के 10 प्रतिभागियों द्वारा जिले का गौरव बढ़ाते हुए जीते मेड़ल विजेताओं का आज सम्मान कर उनके उज्वल भविष्य की कामना की गई है। टीम से जुडे सभी खिलाड़ियों को बधाई दी व उनके कोच का उत्साहवर्धन किये। जिन्होंने ने जिले का गौरव बढ़ाते हुए मेड़ल जीते उनके नाम प्रमुख है:-
📌 मीनाक्षी सिंह पिता राजेंद्र सिंह गोल्ड मेड़ल
📌 मधु सिंह पिता दीपक सिंह गोल्ड मेड़ल
📌 खुशी तिवारी पिता लक्ष्मी नारायण तिवारी सिल्वर मेड़ल
📌 ओम सिंह चौहान पिता दिवाकर सिंह सिल्वर मेड़ल
📌 खुशी सिंह चौहान पिता जय सिंह चौहान ब्रॉन्ज मेड़ल
📌 समीक्षा सिंह चौहान पिता राजेंद्र सिंह ब्रॉन्ज मेड़ल
📌 अंश सिंह पिता सुनील सिंह चौहान ब्रॉन्ज मेडल
📌 संदीप सिंह पिता कृष्ण कुमार सिंह ब्रॉन्ज मेडल
📌 तृसाल सिंह पिता लाल बहादुर सिंह ब्रॉन्ज मेडल
📌 सज्जन सिंह पिता दिवाकर सिंह
सभी निवासी हडबड़ो जिला सीधी। उक्त प्रतिभगियो मे से 05 प्रतिभगियो का चयन इंटरनेशनल के लिऐ हुआ है जो अगस्त माह मे नेपाल मे होनी है।
टीम लेकर म0प्र0 सचिव ऑफिशियल सचिन गौतम, म0प्र0 अध्यक्ष मानिंद शेर अली खान, टीम कोच आशुतोष सिंह, टीम मैनेजर दिवाकर सिंह गये थे।