//प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 05/09/2024//
।। मड़वास पुलिस की दो अलग-अलग कार्यवाही, कार्यवाही करते हुये एक गुमषुदा को दस्तयाब कर परिजनो के सुपुर्द कर एक स्थाई वांरटी को भी किया गिरफ्तार ।।
सीधी।
पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी सुश्री रोशनी सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी मझौली उनि दीपक के नेतृत्व में चौकी प्रभारी मड़वास उनि केदार परौहा द्वारा एक गुमशुदा को दस्तयाब कर परिजनो के सुपुर्द किया जाकर दो वर्ष से फरार स्थाई वारंटी को भी किया गिरफ्तार।
मामला विवरणः- (1) आज दिनांक 05/09/24 को प्रकरण क्रमांक 23/2022 धारा 294,323,506 ताहि. एवं 3 (2) (अं), 3(1) द.ध. एससी एस्टी एक्ट के आरोपी वारंटी राजा केवट पिता बैजनाथ केवट उम्र 48 साल सा. शंकरपुर चौकी मड़वास थाना मझौली जिला सीधी (म.प्र.) जो काफी समय से फरार चल रहा जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय विशेष न्यायाधीश महोदय एससी/एसटी एक्ट जिला सीधी की न्यायालय में पेश किया गया।
(2) गुम इन्सान क्रमांक 035/24 के फरियादी चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 10/08/24 को मेरी सबसे छोटी लड़की घर से बिना बताये कही चली गई है जिसकी पता तलाश आस पडोस नाते रिस्तेदारी में जगह किया पर कही नही मिली। फरियादी की रिपोर्ट पर चौकी मड़वास थाना मझौली में गुम इन्सान कायम कर जांच पता तलाश में लिया गया दौरान जांच पता तलाश दिनांक 04/09/24 को गुमसुदा को दस्तयाव कर उसके परिजनो को सुपुर्दगी में दिया गया है
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे चौकी प्रभारी मड़वास उनि. केदार परौहा, सउनि. संतोष साकेत, सउनि. प्रआर. लोकेन्द्र सिह, खतकराज सिह, रामचन्द्र दीवान, आर. चन्द्रकुमार बैगा का अहम योगदान रहा ।