*।। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 11.10.2024 ।।*

*।। लगातार जारी है सीधी पुलिस का गुम एवं अपहृत बालक बालिकाओं का दस्तयाबी अभियान, अभियान के तहत नाबालिग अपहृता को बहरी पुलिस ने दस्तयाब कर किया परिजनों कें सुपुर्द।।*

 

मध्य प्रदेश शासन व पुलिस मुख्यालय द्वारा महिलाओ व बच्चों के विरुद्ध होने वाली घटनाओ में शीघ्र एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये है, जिसको दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रविंद्र वर्मा द्वारा जिले भर में अपहृत बालक बालिकाओं को दस्तयाब करने हेतु निर्देशित किया गया इसी तरताम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्या. श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहरी निरी. राकेश बैस के नेतृत्व में बहरी पुलिस ने नाबालिग को दस्तयाब कर किया परिजनों कें सुपुर्द।

 

*मामला विवरणः-* दिनांक 02.05.2024 को फरियादिया थाना बहरी उपस्थित आकर इस आशय कि रिपोर्ट लेख कराई कि मेरी 16 वर्ष 10 माह की नाबालिग लड़की दिनांक 24.04.2024 को घर से बिना बतायें कही चली गयी है। आस पडा़ेस नाते रिस्तेदारी सब जगह पता की पर कही नही मिली मुझे शंका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर मेरी नाबालिग लडकी को भगा ले गया है। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना बहरी मे धारा 363 भारतीय दण्ड संहिता का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया विवेचना के दौरान अपहृता की पता तलाश की गई जिसकी उपस्थिती सीधी में होने पर पुलिस टीम द्वारा जाकर अपहृता को दस्तयाब किया जाकर वैधानिक कार्यवाही उपरांत परिजनों के सुपुर्द किया गया।

 

उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी बहरी निरी. राकेश बैस, सउनि अजीत पाण्डेय,आर राजधर विश्वकर्मा महिला आर पिंकी दुबे का अहम योगदान रहा।

keyboard_arrow_up
Skip to content