*।। प्रेस-विज्ञप्ति दिनांक 14.07.24।।*
*◆ 1 लाख रुपये कीमती 250 सीसी आनरेक्स कफ सिरफ के साथ एक आरोपी को बहरी पुलिस ने किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा कें कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी श्री अरविन्द श्रीवास्तव व उप पुलिस अधीक्षक सीधी के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी बहरी निरी राकेश बैस के नेतृत्व में अवैध नशे के विरुद्ध कार्यवाही कर बहरी पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार।
*मामले का संक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 13 जुलाई 2024 को थाना प्रभारी बहरी को मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम पबड़ा का देवेन्द्र उर्फ भीम द्विवेदी, डुमडुम शुक्ला के घर के पूर्व तरफ झाड़ी में कोरेक्स बिक्री करने हेतु रखा है जो इस समय वही झाड़ियों में ग्राहको के इन्तजार में छिपा है। थाना प्रभारी बहरी द्वारा उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया जाकर उनके निर्देशन में एक टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया गया जो टीम ग्राम पखड़ा पहुंचकर मुखबिर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही की तो एक व्यक्ति एक सफेद रंग की बोरी लेकर झाडियो में छिपा मिला जिसको घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकडे व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा गया जो अपना नाम देवेन्द्र उर्फ भीम द्विवेदी पिता नागेन्द्र द्विवेदी उम्र 32 वर्ष निवात्ती ग्राम पबड़ा थाना बहरी का होना बताया। जिसके पास रखी सफेद रंग के बोरी को खोलवाकर देखा गया जिसमे आनरेक्स कफ सिरफ मिली जिसकी गिनती करायी गयी तो कुल 250 शीशी ओनरेक्स कफ शिरफ पाई गई। उक्त आरोपी देवेन्द्र उर्फ भीम द्विवेदी से ओनरेक्स कफ सीरफ के रखने या बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग की गई जो कोई भी दस्तावेज नहीं होना बताया। आरोपी से बरामद शुदा कुल 250 शीशी ओनरेक्स कफ सिरफ कीमती लगभग 100000 रुपये समक्ष गवाहों के जप्त की जाकर कब्जे पुलिस लिया जाकर आरोपी के विरूद्ध धारा 5/13 म0प्र0 ड्रग कंट्रोल एक्ट 1949 एवं एनडीपीएस की धारा 8,21,22 का अपराध कायम कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरी राकेश बैस थाना प्रभारी बहरी, उप निरीक्षक रामसिया सोनवंशी, प्रआर. संतकुमार सिंह, रामसुन्दर साकेत, आरक्षक कमलेश प्रजापति, राज कमल भुर्तिया, अवधेश कुशवाहा, सचिन साहू एवं चालक आर. 410 दिग्विजय सिंह का सराहनीय योगदान रहा।